बैक सर्जरी के बाद स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शुरू की बैटिंग प्रैक्टिस
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का खुमार चढ़ने लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शेड्यूल का एलान पहले ही कर दिया है। 12 साल बाद भारत विश्व कप की मेजबानी करने जा रहे हैं। रोहित की पलटन को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वर्ल्ड कप की शुरुआत में भले ही अभी कुछ महीनों का टाइम शेष हो, लेकिन इससे जुड़ी टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में अय्यर लंबे समय बाद बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
खास बात यह है कि अय्यर पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और गेंदों का सामना करते हुए दिख रहे हैं।बता दें कि भारतीय बल्लेबाज लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2023 में खेला था।श्रेयस अय्यर पीठ में दर्द की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे थे। यही वजह रही थी कि स्टार बल्लेबाज को सर्जरी से गुजरना पड़ा था। बीच में कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी आई थीं कि अय्यर वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, अय्यर का यह प्रैक्टिस करते हुए वीडियो भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत की खबर है।