संत हिरदाराम नगर का समुचित विकास मेरी पहली प्राथमिकता - रामेश्वर शर्मा

 

 

 दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - पूज्य सिंधी पंचायत संत हिरदाराम नगर का प्रतिनिधिमण्डल हुजूर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा जी से पंचायत उपाध्यक्ष नंद कुमार दादलानी के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधिमण्डल में संस्कार परिवार के सचिव बसंत चेलानी, पंचायत उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी, महासचिव माधू चांदवानी व कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी शामिल है। इस अवसर पर पंचायत द्वारा विधायक को संत हिरदाराम नगर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रुप से बोरवन पार्क की सडक का निर्माण, मुख्य मार्ग पर ठेले व्यवसायी द्वारा अतिक्रमण, संत नगर की सडको पर आवारा मवेशियों द्वारा कब्जा व फाटक रोड पर बन रहे ओवरब्रिज के लेट लथीपी के कारण व्यापारी परेशान। इस पर विधायक ने कहा कि बोरवन पार्क की सडक का निर्माण के लिए हमने बजट सेंशन करवा दिया है प्रेमचंदानी मार्ग स्थित पुलिस चौकी से लेकर डॉ. किशनानी हास्पिटल के आगे मुख्य मार्ग तक सडक निर्माण का बजट सेंशन हुआ है परंतु कुछ कानूनी अर्चनों के कारण मार्ग का काम शुरु नही हो पा रहा है। अन्य जो मार्गो की हालात खराब है बरसात समाप्त होते ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। मुख्य मार्ग पर ठेलो की समस्याओ व आवारा मवेशियों के संबंध में शीघ्र अधिकारियो से चर्चा कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा। फाटक रोड के ओवरब्रिज के निर्माण कार्य हमारी ओर से पूरा हो चुका है रेलवे द्वारा कार्य किया जा रहा है जो दो तीन माह में पूर्ण हो जाएगा ओवरब्रिज इसी वर्ष शुरु हो जाएगा। इसके अलावा विधायक ने पंचायत से कहा कि संत नगर की मुख्य मार्ग पर जो गौ माता घूमती एवं बैठी रहती है उसका कारण संत नगर के लोगो द्वारा घास व चारा वही पर दिया जाता है पंचायत शहर के समाजसेवियों, व्यापारिक संगठनों व गणमान्य नागरिको से बैठक कर इसका एक स्थान निर्धारित करें जहां उन्हे गौ माता को चारा एवं घास देने की सुविधा हो। इसके अलावा रामेश्वर शर्मा ने कहा कि संत हिरदाराम नगर का समुचित विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।