सड़कों पर खड़े वाहनो पर हुई कार्रवाई।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - सड़के वाहनों के आने जाने के लिए होती हैं परंतु कई लोग अपने घरों के बाहर अपने चार पहीया वाहन खड़े कर देते हैं जिसके चलते सडके आधी बंद हो जाती हैं और आम जनता परेशान होती है कई लोगों के तो घरों के अंदर वाहन खड़े करने की जगह होती है परंतु वह फिर भी वाहन सड़कों पर खड़ी करते हैं ओर कुछ तो कई दिन, महीना लंबे समय तक हमेशा सड़कों पर वाहन खड़े कर रहे हैं जिसके कारण सड़के आधी बंद हो जाती हैं, आम जनता बहुत परेशान होती और गंदगी होती है उसी के चलते आज वन ट्री हिल पर गाड़ियों को हटाया गया और चालान की कार्रवाई की गई । इसी कड़ी में आने वाले दिनों में संत नगर की अन्य जगहो खासकर पोश कालोनी जैसे वन ट्री हिल्स, लक्ष्मण नगर में जहां पर बड़ी संख्या में वहां के रहवासी और उनके रिश्तेदार सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर देते हैं जिससे आधा रास्ता हमेशा बंद रहता है वहा पर भी कार्यवाही होगी यह जानकारी नगर निगम द्वारा दी गई । सड़कों पर वाहन लंबे समय खड़े होने से वहां पर स्थित स्कूलो के बच्चे व रहवासी बुजुर्गों को बड़ी तकलीफ होती है । नगर निगम की इस कार्रवाई पर लोगों ने खुशी जाहिर की और बताया कि ऐसी कार्रवाई पूरे संत नगर में होनी चाहिए जिससे कि संत नगर की सडके वह मुख्य मार्ग वाहनो के अतिक्रमण से मुक्त हो, इसमें यातायात और पुलिस विभाग की अहम भूमिका होनी चाहिए।