दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर भोजपुरी साहित्य संस्था द्वारा छठ पूजा की तैयारी को लेकर बैरागढ़ स्थित विसर्जन घाट का निरीक्षण स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा एवं संस्था के कार्यकर्ता और निगम के अधिकारीयों के साथ किया गया l जिसमें भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा, प्रेम नारायण नगर, भानु वर्मा, राकेश कुमार, अनिल मिश्रा राजेश कुमार नंदू डाबी सहित कई लोग उपस्थित थे l यहां पर प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व 5 नवंबर से नहाए खाए के साथ प्रारंभ होकर 8 नवंबर को सूर्य भगवान को अर्क देने के बाद समापन होगा l संस्था द्वारा 7 नवंबर को छठ महापर्व के अवसर पर सूर्य भगवान को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा और साथ ही दीपदान भी किया जाएगा उक्त कार्यक्रम शाम को 5:00 बजे होगा l भोजपुरी समाज के लोग घाट पर एकत्रित होकर छठ महापर्व को धूमधाम से मनाया जायगा l छठ महापर्व कार्तिक माह की सष्टि तिथि को शुक्ल पक्ष में आता है पूर्वांचल बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश की महिलाएं निर्जला व्रत रहती हैं इसमें सुख समृद्धि की मनोकामना लेकर भारी उत्साह के साथ पूरे परिवार के लोग छठ पर्व मनाते हैं उक्त कार्यक्रम भोजपुरी साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में तत्वाधान में आयोजित किया जाता है आज संस्था के लोगों द्वारा पूजा स्थल का निरीक्षण करने पर निगम द्वारा काफी लापरवाही की जा रही है साफ सफाई व्यवस्था को लेकर इसको लेकर समाज के लोगों में असंतोष बना हुआ था लेकिन विधायक जी के निरीक्षण से निगम अधिकारियों ने तत्काल व्यवस्था को चुस्त करने के लिए मुस्तैद हो गए l

 

घाट पर गंदगी ओर बदबू, वेलफेयर सोसाइटी ने विधायक से शिकायत ।

 

संत हिरदाराम नगर-हुजुर विधानसभा विधायक रामेश्वर शर्मा हुजूर विधानसभा के विभिन्न 

छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया उसी कड़ी में विधायक संत नगर स्थित साई झूलेलाल विसर्जन घाट पहुंचे जहां घाट का निरीक्षण करने के दौरान लोगो की मदद मे अंग्रसर संस्था द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचन्दानी ने विधायक रामेश्वर शर्मा को बताया कि साई झूलेलाल विसर्जन घाट की स्थिति हमेशा दयनीय रहती है इस समय जब हम खड़े हैं तो बदबू के चलते खड़े नहीं हो पा रहे इसके अलावा यहां पर जो शौचालय हैं खासकर महिला शौचालय उसकी स्थिति बहुत खराब है गंदगी है टूट है कोई महिला वहां पर मजबूरी में ही जाएगी, इसी के साथ घाट पर कोई चौकीदार मौजूद नहीं होता जिसके चलते यहां पर सामाजिक तत्व शराबी हमेशा अपना डेरा जमाए रहते हैं यहां तक कि यहां के ओफिस मे भी शराब की बोतले देखक जाती है विधायक के निरीक्षण के दौरान संबंधित सभी शासकीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मोके पर कमलेश रायचंदानी के साथ मुन्नाभाई, आडतानी, हरीश कुमार लालवानी, जोनी कुमार मूलचंदाणी, रमेश कृष्नानी, नरेश श्रीवास्तव व प्रकाश मीना आदी मोजूद रहे।