शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सज गया मा काली का दरबार।

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भक्तों की आस्था के केंद्र जय मां काली मंदिर समिति द्वारा हर वर्ष नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है उसी कड़ी में 3 अक्टूबर से आरंभ शारदीय नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश कुमार रायचंदानी और महासचिव कमलेश रायचंदानी ने बताया कि इस बार भी नवरात्रि के अवसर पर हर बार की तरह आने वाले सैकड़ो भक्तों के लिए 9 दिन तक विशेष व्यवस्था रखी गई है इन नौ दिनों में माता को 9 दिन अलग-अलग तरह के भोग लगाए जाएंगे जिनका वितरण वहां आने वाले सैकड़ो भक्तों में किया जाएगा मंदिर समिति द्वारा पूरे मंदिर को सजाया गया है । नवरात्रि पर्व का शुभारंभ 3 अक्टूबर प्रातः 10:30 बजे हवन से होगा जिसमें रोजाना साय काल में 7:00 बजे माता की आरती होगी और उसके बाद प्रसादी वितरण होगा । इन सारी व्यवस्था में मुख्य रूप से मंदिर समिती के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश कुमार रायचंदानी, संरक्षक गोर्धनदास टहलरमानी, पंडित गया दास पांडे जी सा.पंडित मनोज पांडे जी, महासचिव कमलेश रायचंदानी, राकेश आदनानी, राजकुमार रायचंदानी , जय आसनानी, जितेंद्र बिजूरीया, मुन्ना आड़तानी, दिनेश रायचन्दानी, प्रकाश तनवानी, मोहन वत्नानी, संजय रामचंदानी, सुरेश चाँदवानी , रमेश साधवानी, सुरेश चादवानी, ओमप्रकाश सेन, जयंत सेन, मुन्नी बाई, पुष्पा बैरागी, जितेश सदारंगानी कैलाश साधवानी, विनोद कृपलानी, हरीश कुमार लालवानी, पहलाद राय मूलचंदानी, इन्द्र, रमेश कृष्णनानी , प्रकाश थदानी, विशाल जागवानी, ओम असवानी , हरीश टहिलरामानी, गंगाराम विश्वकर्मा मनोज लालवानी, लोकेन्द्र त्यागी, प्रकाश भगतानी, इन्द्रजीत सलूजा जैकी केवलानी, संजय रामचंदानी, मोहित मोटवानी, देवेन्द्र बिजौरिया, नितिन पुरसवानी, मिक्की भारानी, राजू मोतियानी आदी सेवादारी मौजूद रहेंगे और व्यवस्थाएं संभालेंगे।