सांस्कृतिक गरबा महोत्सव 2024

 

गरबा ग्राउंड में माँ की आराधन के साथ होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।

 

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल। लालघाटी स्थित सुंदरवन गार्डन में म.प्र. के सबसे भव्य सांस्कृतिक गरबा गरबोत्सव का आगाज होने जा रहा है। जिसमें 50 हज़ार वॉट के साउंड सिस्टम पर प्रतिभागी सहित हजारों लोग गरबा करते हुये माता रानी की आराधना करेंगे।सिंधी मेला समिति द्वारा सांस्कृतिक सिंधी गरबा के शुरुआत शनिवार 05 अक्टूबर को शाम सात बजे होने जा रही है। इसे लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है। यह गरबा महोत्सव 8 अक्टूबर तक चलेगा। इस समारोह में विशेष रूप से परम श्रद्धेय आदरणीय महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 दादूजी महाराज (शनि साधक) जी, धारावाहिक नागिन की फेम एवं फिल्म कलाकार महक चहल, ऋतु शिवपुरी, किशोर भानुशाली ( जूनियर देव आनंद) डॉ विजय डी बजाज, संस्थापक - राष्ट्रीय अध्यक्ष : विश्व भ्रष्टाचार निरोधक जन परिषद एवं डायरेक्टर : चाइल्ड ब्रेन जिम जी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, साथ ही गरबा प्रेमियों के मनोरंजन के लिए अहमदाबाद से मंकी मैंन (जैकी वाधवानी) को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा मंजुश्री आसुदानी, दृष्टि कुकरेजा, अरुधन बत्रा, अजय बजाज, कमलेश कपूर (सिंगर्स) सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष मनीष दरयानी एवं महासचिव नरेश तलरेजा ने बताया कि संस्कृति गरबा महोत्सव की सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी है, इस बार सांस्कृतिक गरबा कुछ अलग ही रंग में दिखेगा, जहां एक और गरबा ग्राउंड में प्रतिभागी माँ की आराधना करते गरबा खेलेगे वही दूसरी और गरबा प्रेमियों के लिए कई तरह के विशेष आयोजन आयोजित किए गये है, इस वर्ष गरबे के मुख्य समारोह में सेलिब्रिटी गेस्ट, संगीतकार, गायक, तथा हिंदुस्तान के अलग अलग शहरों से सोशल मीडिया की सेलिब्रिटीज् एकता आसरानी, मोहित आहूजा, राज रोहरा कीर्ति वाधवानी, मुद्रा केसवानी, निक कुंदवानी, निखिल तनवानी, भाग्यश्री थदानी, इशिता जेसवानी, डॉ. आकांक्षा लालवानी, स्वाती पेसवानी, विक्रम सुंदरानी, हितेश गंगवानी, हेमा माधवानी, शिवानी ठक्कर, मान्या सावलानी, मनीष कुमार मलानी , सिमरन धामेजा, राहुल चेलानी को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा इस महोत्सव में जाने माने 

एंकर जो अपनी दबंग आवाज के दम पर देश दुनिया में अपना नाम कमा चुके जिसमें सर्वप्रथम कविता इसरानी, मोहित शेवानी, भावना जगवानी, दीपेश रामचंदानी, नैन्सी भावनानी शामिल है। इसके साथ ही गरबे में सिंधी फ़ूड स्टॉल, सहित अनेक आकर्षण पुरस्कार लोगों को दिये जायेंगे।