संत हिरदाराम के 119वें अवतरण दिवस पर मून लाईट टाईम्स मैगज़ीन का विमोचन संपन्न हुआ।

 

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर। संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के 119वें अवतरण दिवस पर संत जी के परम शिष्य श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी के द्वारा मासिक पत्रिका मून लाईट टाईम्स के 19वें वर्ष पर प्रकाशित विशेषांक का विमोचन किया गया। उक्त विशेषांक संत जी के जीवन पर आधारित है, जिसमें संत जी की पूरी जीवनी प्रकाशित की गई है।

 

इस शुभ अवसर पर कटनी की बालक मंडली के द्वारा भजन संध्या के आयोजन पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक जिसमें विधायक रामेश्वर शर्मा, श्री हीरो ज्ञानचंदानी, महेश दयारामानी, ए.सी. साधवानी, थावर वारलानी, बसंत चेलानी, रमेश हिंगोरानी, योगेश हिंगोरानी, नीलेश हिंगोरानी, राजेश वाधवानी, मुकेश महराज, हीरो हिंदू, श्याम खूबचंदानी, किशोर साधवानी, बाबूलाल चोटरानी, अर्जुन गुरबानी, नारी तनवानी, और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

 

एवं इस कार्यक्रम में मासिक पत्रिका मून लाईट टाईम्स के संपादक श्री हीरानंद गनवानी ने कटनी के बालक मंडली के भजन गायक अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का शाल पहना कर सम्मान किया। श्रद्धेय सिद्ध भाऊ , हीरो भाऊ और ए.सी. साधवानी जी का शाल पहना कर सम्मान किया।

 

कटनी के बालक मंडली ने उपस्थित जन समूह के बीच संत जी के भजनों का व्याख्यान किया और रात्रि बारह बजे संत जी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

ज्ञात रहे कि मासिक पत्रिका मून लाईट टाईम्स के पहले अंक का विमोचन 21 सितंबर 2006 संत हिरदाराम जी के कर-कमलों से संपन्न हुआ था।

 

मासिक पत्रिका मून लाईट टाईम्स के 20वें वर्ष के प्रवेशांक पर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचन्दानी उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, उपाध्यक्ष विकास गिदवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, सचिव मुन्ना आडतानी, संस्कृत सचिव रमेश कुमार कृष्णनानी, आडीटर हरीश कुमार लालवानी, व्यवस्थापक जोनी कुमार मूलचंदानी, सह व्यवस्थापक ओम आसनानी, सह सचिव आशीष लवंगानी, मीडिया प्रभारी प्रकाश तनवानी, जितू प्रियानी, गणेश पुरिया ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।