दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर। बैरागढ पुलिस थाने में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिससे कि आम जनता को परेशानी नहीं हो। परंतु बैठक के दो दिन बाद ही संत नगर के अधिकांश मुख्य मार्गो को पूरी तरह से झांकी लगाने वालों ने बंद कर दिया, ऐसे में अगर कोई आपदा की स्थिति बनती है तो बड़ी दिक्कतों का सामना आम जनता को करना पड़ सकता है । मार्गो को इस तरह से बंद कर दिया गया है कि चार पहिया वाहन तो दूर की बात है दो पहिया वाहन भी नहीं निकाल सकते। जब शांति समिति की बैठक में तय किया गया था उसके बाद भी क्यों इस तरह से संत नगर के मुख्य मार्गो को बंद कर दिया गया है भगवान ना करे कोई घटना घटे उसका जिम्मेदार कौन होगा?

 

जिन मार्गो को बंद किया गया उनमें से कुछ इस तरह है एफ वार्ड बिजली घर के पास बी वार्ड सेवा सदन के सामने शेर हाथी बिल्डिंग के पास वाला पूरा मार्ग गिद्वानी पार्क इत्यादी