सांस्कृतिक सिन्धी गरबा महोत्सव 2024 का तीसरा दिन : 

 

भोपाल का सिन्धी समाज ओर द लॉयन सिटी की टीम पहुंची सामाजिक गरबा का आनंद लेने 

 

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल। सिन्धी मेला समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक गरबा महोत्सव के तीसरे दिन भी युवाओं की फुल ऑन मस्ती चालू रही, इस दौरान गरबा लवर्स का उत्साह देखते ही बना, अलग-अलग गेटअप, अट्रैक्टिव ड्रेस में पार्टिसिपेंट्स तीसरे दिन उत्साह और उमंग के साथ शामिल हुए। कुछ लोग सर पर माता की पालकी लेकर पहुँचे, तो कुछ महिलाओं और युवाओं ने अलग अलग प्रकार की वेशभूषा में और थीम में आकर गरबे का आनंद लिया। सुंदरवन नर्सरी के प्रांगण में भारत के बहुत रंग देखने को मिले। मां अम्बे की आरती और भगवान झूलेलाल के बेहराणे की ज्योत जलाने के बाद गरबा शुरू हुआ, डांडिया राउंड सभी जगह छोटे-बड़े मां की भक्ति में थिरक रहे थे। भोपाल का सिन्धी समाज दूर दूर से सामाजिक गरबे का आनंद लेने पहुंचा। इसी के साथ दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार-पत्र व सामाजिक संस्था द लाॅयन सिटी की टीम अध्यक्ष कमलेश रायचन्दानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, उपाध्यक्ष मुन्ना आडतानी, महासचिव जितेश सदारंगाणी, सचिव रमेश कुमार कृष्णनानी, आडीटर हरीश कुमार लालवानी, व्यवस्थापक जोनी कुमार मूलचंदानी, सह व्यवस्थापक ओम आसनानी, सह व्यवस्थापक, विशाल जागवानी, मीडिया प्रभारी प्रकाश तनवानी आदी पहुंचे ।

इसके अलावा बच्चे युवक-युवतियां देर रात तक डीजे पर बजते हिन्दी, सिन्धी, गुजराती गीतों पर थिरकते नजर आये। आज तीसरे दिन पर विशेष रूप से सिन्धी मेला के अध्यक्ष मनीष दरयानी, महासचिव नरेश तलरेजा, संरक्षक कन्हैयालाल दलवानी, कार्यक्रम संयोजक विकास मेघानी, सह संयोजक वासु गुलानी, सह संयोजिका वंदना डुलानी के साथ महिला कार्यकारिणी की सदस्या सीमा सबनानी, सरला दलवानी, शकुन देवराख्यानी, चेतना वाधवानी, भारती ठक्कुर, हनी लोकवानी आदि भरपूर उत्साह के साथ शामिल हुए।