पोषण पखवाड़ा समापन एवं अर्थ डे के उपलक्ष में वृक्षारोपण ।

पोषण पखवाड़ा समापन एवं अर्थ डे के उपलक्ष में वृक्षारोपण।
दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - पोषण पखवाड़ा समापन एवं अर्थ डे के उपलक्ष में सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती खरे, पूनम और उनकी टीम के द्वारा सूत्रधार एस.के.जे.एस एवं सेंटीमेंट इवेंट प्रोजेक्ट के तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया l यह वृक्षारोपण मानवता संरक्षक ट्रस्ट द्वारा गोद ली गई आंगनबाड़ी शहीद नगर स्थित क्रमांक 23 और 26 में किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश सिंह तोमर संयुक्त निदेशक महिला बाल विकास मध्य प्रदेश , मृदुल मालवीय परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मध्य प्रदेश मौजूद रहे l मुख्य अतिथि और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश दिया साथ ही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार और दिनचर्या को नियम अनुसार पालन करने का भी संदेश दिया l प्रीती खरे, पूनम अथोतरा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा स्वलपाहार वितरण भी किया गया.
विनीता तोमर अध्यक्ष, मानवता संरक्षक ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही सिंगारचोली स्थित अंडरब्रिज फ्लाई ओवर पाठशाला के बच्चों को भी फूड पैकेट भी वितरित किए गए l कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की सचिव विनीता सिंह तोमर ,संस्था के सदस्य विजय अयर, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता जाहिद मीर, आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर अर्चना मिश्रा, कार्यकर्ता और सहायिका ने अपना योगदान दिया l