खबर - कैलाश साधवानी 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025 परवाह योजनार्तगत सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा यातायात पुलिस भोपाल के सहयोग से ट्रक और भारी वाहन चालकों के लिये निःशुल्क दृष्टिदोष और नेत्र रोग परीक्षण शिविर आयोजन 

लालघाटी चौराहा दिनांक रविवार 12 जनवरी 2025 सुबह 11.00 बजे से संध्या 4.00 बजे तक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया। इस अवसर पर कुल ओपीडी 254, ड्रॉप्स वितरण 80, चश्मा वितरण 35, मोतियाबिंद 11, पीटीआर 4, अपवर्तक त्रुटि 152, बीपी/शुगर समस्या 125, संदर्भ एसएसईएच 30 की जाच हुई। इस मोके पर डीसीपी संजय कुमार सिंह, डिप्टी डीसीपी बसंत जी , एसीपी विजय दुबे, टीआई ट्रैफिक पुलिस मुनेंद्र सिंह विशेष रूप से पधारे और कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम दरबार और संत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेवा सदन की टीम मौजूद रही।