ब्रह्माकुमारी द्वारा, व्यापारी भाइयों का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

ब्रह्माकुमारी द्वारा, व्यापारी भाइयों का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न। 

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - ब्रह्माकुमारी सीआरपी पाठशाला ओर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के द्वारा शनिवार को व्यापारी भाइयों का स्नेह मिलन समारोह द लाॅयन सिटी मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया जिसमें संत नगर के कई व्यापारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया राजयोग भवन से पधारी बीके लीला दीदी और बीके मोनिका दीदी बीके सुरेश भाई, बीके लीला दीदी ने बड़ी खूबसूरती से मंच का संचालन किया और व्यापारि भाइयों को संस्था का विस्तृत परिचय दिया और मोनिका दीदी ने सभी व्यापारियों को मेडिटेशन करवाया जिससे सभी व्यापारी भाइयों ने खूब शांति का अनुभव किया वहीं प्रोग्राम के आयोजन करता बीके वंदना ने सभी व्यापारियों को राजयोग द्वारा मन को शक्तिशाली बनाकर विपरीत परिस्थितियों में खुश कैसे रहा जाए व्यापार मैं ध्यान के साथ दुआएं कैसे कमाई जाए, उस विषय पर प्रकाश डाला । इसअवसरपर द लाॅयन सिटी मैरिज गार्डन के ओनर कमलेश रायचंदानी ने , ब्रह्माकुमारी द्वारा की जाने वाली सेवाएं और कार्यक्रमों की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम के पश्चात सभी व्यापारी भाइयों को फन एक्टिविटी और वैल्यूज गेम भी कराई गई जिसका सभी व्यापारि भाइयों ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी कमलेश रायचंदानी जी अध्यक्ष द लॉयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी, हिन्दू हेल्पलाइन मध्य प्रदेश अध्यक्ष ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष मुन्ना आडतानी, हरीश कुमार लालवानी जॉनी कुमार मूलचंदानी रमेश कृष्णानी, कैलाश शर्मा और समाजसेवी संतोष जेठानी, हीरो इसरानी, अशोक तनवानी, किशोर साधवानी, गुलाब जेठानी भारत , राजा इसरानी और ब्रह्मकुमारियों की पूरी टीम विशेष रूप से मौजूद रहे।