तीन दिवसीय हरी ओम नमः शिवाय धूनी का हुआ शुभारंभ।
तीन दिवसीय हरी ओम नमः शिवाय धूनी का हुआ शुभारंभ।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - झूलेलाल मंदिर के तेजवानी हाल में आयोजित तीन दिवसीय हरी ओम नमः शिवाय धूनी का शुभारंभ, ज्योति सेवा संस्था के तत्वावधान में भोले के दरबार द्वारा श्री शिव महापुराण कथा वाचक गुरुदेव मुकेश जी महाराज के सानिध्य में हुआ। यह आयोजन दिनांक 12 से 14 जनवरी तक होगा जिसमे, 14 तारीख तक हरि ओम नमः शिवाय की धूनी लगाई जाएगी । आज के इस शुभारंभ के अवसर पर विशेष रूप से युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब, संत नगर की धार्मिक संस्था द लॉयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी और पूज्य सिंधी पंचायत के साथ शहर के गणमान्य नागरिक पधारे । जिन सभी का भोले के दरबार की तरफ से मुकेश महाराज जी ने स्वागत किया इस अवसर पर द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, उपाध्यक्ष मुन्ना आडतानी, महासचिव जितेश सदारंगाणी, ऑडिटर हरीश कुमार लालवानी, व्यवस्थापक जॉनी कुमार मूलचंदानी सा व्यवस्थापक रमेश कृष्णानी, डा आशीष लवंघाणी, ओम आसनानी, किशोर साधवानी, प्रकाश मीणा ने मुकेश महाराज जी को शाल पहनाई और इस आयोजन के शुभ और भाव होने की शुभकामनाएं दी। इस मोके पर पूज्य पंचायत अध्यक्ष माधू चंदवानी उपाध्यक्ष नंद कुमार दादलानी, हीरो इसरानी, महेश खटवानी, अशोक कुमार तनवानी , किरण वाधवानी संध्या प्रधान निर्मला सोनी भारती मूलचंदानी श्रीमति लालवानी सोनू जैन पूनम यादव पुष्पा मोतियानी ज्योति शशि चौहान ज्योति पवार भावना उदासी , कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी, आनंद सबनानी, शेरू रिझवानी, जगदीश आसवानी, रवि सतानी आदी बड़ी संख्या में भगवान भोले के भक्त मौजूद रहे । इस मौके पर मुकेश महाराज जी ने बताया कि धुनी के आज शुभारंभ के अवसर पर सभी भाई बहनों को साथ में बुलाया गया है परंतु आगे से धूनी साहब में दोपहर 3:00 बजे से 6:00 तक का समय महिलाओं सके उपरांत शाम 6:00 से 9:00 तक का समय पुरुषों के लिए रहेगे। दिनांक 14 तारीख को शाम 6:00 बजे धुनी की समाप्ति होगी । धुनी के शुभारंभ से पहले मुकेश महाराज जी ने भक्तों को प्रवचन देते हुए बताया कि अपनी चिंताएं आप यहां पर लाऐ और फिर धुनी में मग्न हो जाए और सारी चिंताएं छोड़ दें। द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी व हीरो फेंस क्लब ने इस हरि ओम नमः शिवाय धूनी में सम्मिलित होने के लिए सभी धर्म प्रेमी बंधुओ और नगर वासियों से अपील की है।