युगों युगों से यही हमारी बनी हुईं परिपाटी है

खून दिया है मगर नहीं दी कभी देश की माटी है -आलोक शर्मा 

 

वीर बाल दिवस के अवसर हजारों युवाओं ने देखी चार साहिबजादो की वीर गाथा

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - 10वे सिख गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर ईदगाह हिल्स गुरुनानक टेकरी स्थित गुरुद्वारा, गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुनानक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने 1000 से अधिक अधिक बच्चों के साथ साहिबजादो के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी एवं उनके त्याग, बलिदान एवं समर्पण पर आधारित चलचित्र का अवलोकन किया। सांसद ने कहा युगों युगों सै यही हमारी बनी हुईं परिपाटी है,

खून दिया है मगर नहीं दी कभी देश की माटी है, वीर बाल दिवस हमें उन बच्चों की याद दिलाता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हमें उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया कि वीर साहिबजादो का बलिदान हमारी नई पीढ़ी को भी जानना बहुत जरूरी जरूरी है, इस अवसर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष सरदार परमवीर सिंह, पूर्व पार्षद महेश मकवाना उपस्थित रहे।