पूज्य सिंधी पंचायत सेवा, संकल्प, धाम पहुंचकर मथा टेका
पूज्य सिंधी पंचायत सेवा, संकल्प, धाम पहुंचकर मथा टेका
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - संत हिरदाराम नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारीगण व गणमान्य नागरिक परमहंस संत हिरदाराम जी के परम शिष्य श्रद्धेय सिद्ध भाउजी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा संकल्प धाम पहुंचकर संत जी के समाधि स्थल पर मथा टेका। श्रद्धेय भाउ जी की अनुपस्थिति पर वरिष्ठ समाजसेवी व परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के परम शिष्य हीरो भाउ ज्ञानचंदानी को बधाई प्रेषित की व उनका सम्मान किया। इस अवसर पर हीरो भाउ ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि संत नगर में जितने भी स्कूल, कालेज, हास्पिटल, आरोग्य केन्द्र व नव युवक परिषद संत जी के आशीर्वाद व श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी के मार्गदर्शन से चलते है। ‘बूढे बच्चे और बीमार है परमेश्वर के यार करे भावना से इनकी सेवा तो पाएगे लोक परलोक में सुख अपार’ इन्ही शब्दो को लेकर हम सेवा का कार्य कर रहे है। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष माधू चांदवानी ने कहा कि संत नगर में जो कार्य शासन को करने चाहिए वो कार्य परमहंस संत हिरदाराम जी के परम शिष्य सिद्ध भाउ व हमारे मार्गदर्शक हीरो ज्ञानचंदानी द्वारा होते है। मैं ईश्वर से इनके दीर्घायु की कामना करता हूं। इस अवसर पर युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, मुख्य सलाहकार हीरानंद गनवानी, महासचिव विकास गिदवानी, उपाध्यक्ष ममता गंनवानी, सचिव जितेश सदारंगाणी, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र साबनानी, द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष मुन्नाभाई आडतानी, ऑडिटर हरीश कुमार लालवानी कैमरामैन प्रकाश तनवानी, व्यवस्थापक जॉनी कुमार मूलचंदानी सा व्यवस्थापक रमेश कृष्नानी ,ओम आसानी, हीरो हिन्दू, जयराम नंदवानी, घनश्याम लालवानी, पंचायत महासचिव नंद दादलानी, उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, सह कोषाध्यक्ष माधव पारदासानी, आडिटर हरीश मेहरचंदानी, हीरानंद गनवानी, राजू मूलचंदानी, परषोत्त्म पारवानी, नानक दादलानी, राकेश तुलसानी, किशोर साधवानी, प्रभुदास मूलचंदानी, अशोक तनवानी, ममता गनवानी, जितेश सदारंगानी, बली आहूजा, ओम आसनानी, माधू घनशानी, महेश खटवानी, राकेश तुलसीनी राजू रामानी आदि उपस्थित थे।