परमहंस संत हिरदाराम साहिब का 119वाँ अवतरण दिवस एल.वी.एस. गु्रप ऑफ स्कूल्स में धूमधाम से मनाया गया

 

संत जी की कुटिया के समक्ष एल.वी.एस. ग्रुप द्वारा 519 दीप जलाए गए

 

 दैनिक द लाॅयन सिटी - परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेेय सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित शिक्षण संस्था लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उ.मा. विद्यालय, प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल, वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल एवं एल.वी.एस. प्ले ग्रुप स्कूल गांधीनगर में गुरूवार दिनांक 21.09.2024 को संत हिरदाराम साहिब जी का 119वां अवतरण दिवस बड़े ही हर्ष्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ उ.मा. विद्यालय परिसर में प्रातः सुखमनी साहिब का पाठ किया गया और रामधुन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ उपस्थित था तथा कक्षा 11वीं की छात्राओं द्वारा संत जी के पोस्टर, पेटिंग बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। एल. वी. एस. ग्रुप द्वारा संत जी कुटिया पर 519 दीपक जलाकर उनसे आशीर्वाद की कामना की गई। वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ स्कूल व प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल में स्वामी जी के जीवन चरित्र पर शिक्षकों द्वारा प्रकाश डाला गया एवं स्वामी जी के सेवा कार्यों के बारे में बच्चों को बताया और स्वामी जी के सादा जीवन और उच्च विचार जीवन शैली को बच्चों को विस्तार से समझाया। विद्यालयों में शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को स्वामी जी द्वारा किए गए महान कार्यों एवं उनके जीवन के बारे में बताया गया। शिक्षा, परोपकार एवं सेवा का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को संत जी की कुटिया के दर्शन हेतु विद्यालय की बसों द्वारा संत हिरदाराम नगर ले जाया गया। संत हिरदाराम साहिब जी के 119वें अवतरण दिवस पर लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा चतुर्थ श्रेणी के पुरूष कर्मचारियों को शर्ट पेन्ट एवं महिला कर्मचारियों को साड़ीयां वितरित की गई। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि संत जी के अवतरण दिवस पर सेवा, सुमिरन, स्वास्थ्य, शिक्षा, शांति के प्रति 5 दीपक जलाकर संत जी को समर्पित करेंगें।

‘‘ना किसी को तू सता, ना किसी की आह ले, हो सके तो कर भला वरना अपनी राह ले‘‘, ‘‘बूढे़, बच्चे और बीमार हैं परमेश्वर के यार करें भावना से इनकी सेवा पाऐंगें लोक परलोक में सुख अपार‘‘ तथा ‘‘सुख चाहो तो सुख दो’’, विद्यालय के सचिव रमेश हिंगोरानी ने भी कहा कि स्वामी जी के इन आदर्शों को बच्चे अपने जीवन में उतारें। इस अवसर पर सुखमनी पाठ साहिब के उपरांत विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। शाला सचिव रमेश हिंगोरानी, संचालक योगेश हिंगोरानी, प्रशासनिक अधिकारी नीलेश हिंगोरानी ने भी स्वामी जी को नमन किया और सुख शांति की कामना की। 

संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी के महाप्रयाण दिवस पर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, उपाध्यक्ष विकास गिदवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, सचिव मुन्ना आडतानी, संस्कृत सचिव रमेश कुमार कृष्णनानी, आडीटर हरीश कुमार लालवानी, व्यवस्थापक जोनी कुमार मूलचंदानी, सह व्यवस्थापक ओम आसनानी, सह सचिव आशीष लवंगानी, मीडिया प्रभारी प्रकाश तनवानी संत जी की पावन कुटिया स्थली पहुंचे और माथा टेक संत जी का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर संत जी के परम भक्त रमेश हिंगोरानी, योगेश हिंगोरानी निलेश हिंगोरानी ने सभी का स्वागत पखर पहना कर किया ।