सिविल अस्पताल में डाक्टरों की लेटलतीफी से?मरीज हो रहे परेशान
सिविल अस्पताल में डाक्टरों की लेटलतीफी से?मरीज हो रहे परेशान
जितेश सदारंगानी की खबर
दैनिक द लॉयन सिटी- संत हिरदाराम नगर सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कार्यशैली से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है ,डॉक्टर समय पर ओ.पी.डी में न बैठने से मरीज परेशान हो रहे है, डॉक्टरों का ओ.पी.डी में बैठने का समय सुबह 9 बजे से है परंतु डॉक्टर निर्धारित समय अनुसार नही बैठते हुए देरी से आ रहे है जिस से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,ऐसी ही तस्वीर मंगलवार को संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) सिविल अस्पताल में देखने हो मिली जहा सुबह 9 बजे से मरीजों की भीड़ अस्पताल में दिखी परंतु सुबह 10.15 बजे तक भी डॉक्टर ओ.पी.डी में उपस्थित नहीं मिले, इस दौरान पर्ची लेकर मरीज कतार में इंतजार करते रहे, वहीं मौसमी बीमारियों के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है दूसरी तरफ सिविल अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के इलाज का जिम्मा जिन डाक्टरों पर है वे देरी से पहुंच रहे हैं जिस कारण मरीजों को पर्चा बनवाने के बाद घंटों इंतजार करना पड़ रहा है मरीज बैठे बैठे हताश हो जाते है जिसमे गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। ऐसे में अगर किसी मरीज की जान हानि हुई? तो इसका जिम्मेदार कोन होगा यह सोचने वाली बात है।