द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वृक्षारोपण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर- साई झूलेलाल विसर्जन घाट पर द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचांदनी के विशेष उपस्थिति में समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर व वृक्षारोपण कर इस पर पर्व को उल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, सचिव मुन्ना आडतानी, संस्कृत सचिव रमेश कुमार कृष्णनानी, आडीटर हरीश कुमार लालवानी, व्यवस्थापक जोनी कुमार मूलचंदानी , सह व्यवस्थापक ओम आसनानी, सह सचिव आशीष लवंगानी, राजू मोतियिनी, प्रकाश तनवानी, गणेश पुरिया, सुरेश जाटव, छोटेलाल विजय कश्यप जी, नरेश श्रीवास , प्रवीण मालवीय, अशोक तनवानी अजीत मोटवानी, डॉ ज्ञान रातवानी, जीतू पिरयानी आदि बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। इस मोके पर मुख्य अतिथि उद्बोधन में कमलेश रायचंदानी, ने कहा कि हमें, हमारे शहीदों को केवल 15 अगस्त 26 जनवरी पर ही नहीं अपितु हमेशा याद करते रहना चाहिए क्योंकि हमें जो आजादी मिली है ओर अभी भी मिल रही है वह उन्हीं के वजह से है कमलेश रायचंदानी ने आगे कहा आज भी हम कई तरह की समस्याओ से आजाद नहीं है हमारे यहां गड्ढे हैं गंदगी है आवारा पशु घूमते हैं हमें इसे आजादी चाहिए और आजादी तब मिलेगी जब हम इसमें अपना योगदान देंगे और जो विभाग काम नहीं करता उसकी शिकायत करेंगे हमारे पास शिकायत करने की आजादी है ना की नियम तोड़ने की। इस अवसर पर महासचिव जितेश सदारंगाणी, सचिव मुन्ना आडतानी, विजय कश्यप जी, आदि कई पदाधिकारी ने 15 अगस्त की बधाइयां का उद्बोधन दिया, मंच का संचालन उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी में किया आभार व्यक्त अशोक कुमार लालवानी ने किया। इस विशेष उत्सव पर समिति के पदाधिकारी डॉक्टर ज्ञान रातवानी व अशोक तनवानी ने संगीतमय समां बांधा जिस पर सभी पदाधिकारी आनंदित हुए।