जितेश सदारंगानी की ग्राउंड रिपोर्ट 

दैनिक द लॉयन सिटी-संत हिरदाराम नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित भगवान शिव मंदिर के पास गंदगी व सीवेज का पानी भरने से दुकानदार ओर लोग परेशान हो चुके है आए दिन यहां पानी भर जाता है जिस से आस पास बदबू फैल रही है, मंदिर में आने वाले भक्तों को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लोगो का यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है जिसके कारण वहा के दुकानदारों व आस पास के रहवासियों में संबंधित अधिकारी व क्षेत्रीय पार्षद के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है,वहीं दुकानदारों का कहना है कि हमने सीएम हेल्प लाइन, निगम अधिकारियों व पार्षद, जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया है परन्तु उसके बाद भी स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है हम इस समस्या से पिछले कई सालो से झुंज रहे है हर साल बारिश के चलते आए दिन जल भराव होता है और अब तो सीवेज का गंदा पानी भी जमा होने लगा है जिस के कारण पूरे क्षेत्र में बदबू व गंदगी फैल रही है एवं हमारे रोजगार पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। गोरतलब हो कि इसी जगह प्रति वर्ष 26 जनवरी व 15 अगस्त के दिन यहां ध्वजारोहण भी किया जाता है ऐसी जगह पर गंदगी होना दुर्भाग्य की बात है, प्रशासन को तुरंत संज्ञान में लेते हुई इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करना चाहिए। यहां एक बात और बता दें कि संत नगर में कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं जहां पर नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती और गंदगी का अंबार होता है मंदिर समिति के लोग शिकायत करते रह जाते हैं परंतु समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाता।