सुरेश जसवानी राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार ,

नरेश चोटरानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत

 

 

       दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल। सिंधियों की राष्ट्रीय स्तर की 60 साल पुरानी अग्रणी सामाजिक संस्था जिसकी नीव इंदौर के श्री दीपक कोडवाणी ने रखी थी, वह अब वटवृक्ष का रूप ले चुकी है। गोवा में इसी साल 14 से 17 मार्च तक हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में संत हिरदाराम नगर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं दशकों से संस्था से जुड़े श्री त्रिलोक दीपानी को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया था। श्री त्रिलोक दीपानी हाल ही में समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने अखिल भारतीय सिंधी समाज के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक हीरालाल लोकचंदानी झारसुगड़ा उड़ीसा, खेमचंद तेजवानी हनुमानगढ़ राजस्थान, रमेश तनवानी कोलहापुर महाराष्ट्र एवं महेश सुखरामानी उल्हासनगर महाराष्ट्र की सहमति से संत हिरदाराम नगर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं पत्रकार श्री सुरेश जसवानी पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता को उनकी समाज के प्रति सेवाओं को देखते हुए अभा सिंधी समाज का राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार बनाया गया है। इसी तरह संत हिरदाराम नगर के ही वरिष्ठ समाज सेवी श्री नरेश चोटरानी को समाज का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। समाज के राष्ट्रीय महामंत्री शिक्षाविद श्री आनंद सबधाणी ने बताया कि श्री रमेश कुमार गिदवानी गोवा, हुकुमतराय हेमनानी भोपाल, गिरीश कुमार हुकवानी डबरा व लख्मीचंद लालवानी कांकेर को राष्ट्रीय सचिव बनाया है जबकि धर्मदास मालानी जामकर गुजरात एवं राजकुमार कुकरेजा ग्वालियर मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।