मटकी फोड़ और राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता हूई।
मटकी फोड़ और राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता हूई।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाईफ लाइन स्कूल में राधा ओर कृष्णा के रुप में विधार्थी स्कूल आए ओर मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि बच्चों को अपने धर्म को जोड़ने और उसे समझने के लिए कई तरह के कार्य हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया जी के मार्गदर्शन में किए जाते हैं उसी में ही कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण राधा यशोदा फैंसी ड्रेस आयोजन ओर भगवान गणेश उत्सव दौरान माय फ्रेंड गणेशा छत्रपति वर्ग गीता का आयोजन किया जाता है जिसमें हमारे सहयोगी स्कूल इस तरह के आयोजन में हमारा सहयोग देते हैं उसी कड़ी में लाइफ लाइन स्कूल की प्राचार्य श्रीमती किरण वाधवानी और शिक्षिका के द्वारा स्कूल में आयोजन किया गया जिसमें राधा ओर कृष्णा के रुप में विधार्थी स्कूल आए ओर मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ हुआ साथ ही कृष्णा भगवान को झूले में अवतरित किया गाया ओर उनको प्लेन में झुलाया गया, लडडु गोपाल की आरती उतारी गई ओर मखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया कुल 57 विधार्थी ने प्रतियोगिता में भाग लिया सभी को प्रोत्साहन स्वरुप उपहार दिये यहा एक लघु नाटिका का आयोजन भी हुआ।
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो कि सुदामा गरीब आ गया है न तन पे पगडी है न तन पे है जामा बता दो कन्हैया को नाम है सुदामा।
इस नाटक में कृष्ण के रुप में महेश ओर सुदामा के रुप में कुलदीप बघेल ने प्रस्तुत दी ओर द्वारपाल गोविंद ओर भूपेन्द्र बने। इस अवसर पर प्राचार्य किरण वाधवानी ने कृष्ण की लीलाओ की जानकारी बच्चो को दी। प्रांत अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि माय फ्रेंड गणेशा की प्रतियोगिता भी लाइफ लाइन स्कूल में प्राचार्य श्रीमती किरण वाधवानी सहयोग से होगी और उसके बाद उसमें भाग लिखने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।