मार्गदर्शन पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।
मार्गदर्शन पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद - श्रीकृष्ण राधा यशोदा फैंसी ड्रेस आयोजन
दैनिक द लाॅयन सिटी - बैरागढ़ कलां स्थित मार्गदर्शन पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बहुत धूम-धाम से मनाया गया , इस शुभ अवसर पर बच्चो श्री कृष्ण और राधा का प्रति स्वरूप बनकर आये, इसी के साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो बालक श्री कृष्ण स्वरूप बनकर आये उन्होंने मटकी फोड़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमे सभी बच्चों ने भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि बच्चों को अपने धर्म को जोड़ने और उसे समझने के लिए कई तरह के कार्य की जाते हैं उसी में ही कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण राधा यशोदा फैंसी ड्रेस आयोजन ओर भगवान गणेश उत्सव दौरान माय फ्रेंड गणेशा छत्रपति वर्ग गीता का आयोजन किया जाता है जिसमें हमारे सहयोगी स्कूल इस तरह के आयोजन में हमारा सहयोग देते हैं उसी कड़ी में मार्गदर्शन पब्लिक स्कूल के स्कूल प्राचार्य मन्टू कुमार और शिक्षिका गण सपना पुनकर, प्रीति यादव,भारती यादव, तनु रजक, रक्षा मीणा, हिना ख़ातून, पिंकी कुशवाहा, सोनी रजक, सोनम कीर, संगीता वर्मा, सोनिका विश्वकर्मा, मीना गोस्वामी,स्वाति पाटीदार,पूनम सिंह,संगीता मालविये, रोज़ी अहिरवार ने श्रीकृष्ण राधा यशोदा फैंसी ड्रेस आयोजन कार्यक्रम कराकर बच्चे को श्री कृष्ण भगवान के कृष्ण लीला के महत्व को समझाया और जीवन मे भगवान के बनाये हुए नियम अनुसार अपने जीवन को सुखद बना सके, और हम सभी को ईश्वर के प्रति श्रद्धा होना चाहिए।
संचालक मन्टू कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में हमेशा सत्य के मार्ग पे चलना चाहिए और ईश्वर के द्वारा बनाये गए नियम को जीवन मे अनुसरण करे.आपके आने वाले जीवन में आपके अच्छे मित्र सहभागी होंगे.
अंत मे मार्गदर्शन पब्लिक स्कूल के संचालक मन्टू कुमार ने सभी शिक्षिकाओं और बच्चो को सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किये. जो भी बच्चो ने श्री कृष्ण और राधा के प्रति स्वरूप मे आये है ओर जो बच्चे माय फ्रेंड गणेशा में चित्र पत्रिका में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन सभी बच्चो को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी द्वारा पुरस्कृत किया जायेंगा।