बैरागढ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में मुख्य आरोपी सहित दो आरोपीयों को चंद घण्टो में किया गिरफ्तार

 

डीसीपी जोन-04 महोदय के द्वारा टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये थाना प्रभारी के.एस. रंधावा को दिये गये थे निर्देश ।

 

आरोपी भोपाल से भागने की फिराक में छिप रहे थे जिसे टीम द्वारा दबिश देकर दबोचा ।

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने तथा शरीर संबंधी मामलो मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है ।

 

 उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन - 04 भोपाल श्री सुंदर सिंह कनेश द्वारा शरीर संबंधी गंभीर प्रकरण होने से प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । जिसके तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री मलकीत सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग बैरागढ श्री अनिल कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार, थाना प्रभारी बैरागढ निरीक्षक के. एस. रंधावा और उनकी टीम ने पीडित हत्या का प्रयास करने वाले आरोपीयों को टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया व विधि सम्मत कार्यवाही की गई 

 

इसी तारतम्य मे दिनाँक 01.09.2023 को घायल भाई कमलेश बाबानी ने थाना बैरागढ उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसके भाई हीरालाल को 03 लडके चन्द्रप्रकाश उर्फ सिप्पी, हनी खुशलानी, जीतेश वासवानी द्वारा होटल में खाने के पैसे के लेन देन की बात को लेकर लेकर छुरी से प्राणघातक हमला कर पेट में छुरी से वार कर चोट पहुंचाई है । प्रकरण शरीर संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल अपराध क्रमांक - 325/2023 धारा 294, 323, 307, 506, 34 भादवि. का पंजीबद्ध किया जाकर वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचना दी गई । प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से श्रीमान डीसीपी जोन-04 महोदय भोपाल द्वारा तत्काल आरोपीयों की गिरफ्तारी करने हेतु एसीपी बैरागढ व थाना प्रभारी बैरागढ के. एस. रंधावा को निर्देश दिये थे जिसके पालन में टीम गठित कर तत्काल आरोपीयों की तलाश हेतू टीम रवाना की गई । एवं प्रकरण के आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया । तत्पश्चात प्रकरण के आरोपीयों चन्द्रप्रकाश पंजवानी उर्फ सिप्पी, जितेश वासवानी उर्फ लालू, हनी खुशलानी उर्फ हनी भू को विधिसम्मत मामले मे गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।

 

 

 

गिरफ्तार आरोपी- 1. चन्द्रप्रकाश पंजवानी उर्फ सिप्पी पिता वासुदेव पंजवानी उम्र 27 साल निवासी जी ओल्ड 5 डाक्टर ज्ञानचंदानी क्लीनिक के पास वनट्री हिल्स बैरागढ ।

2. जितेश वासवानी उर्फ लालू पिता दिलीप वासवानी उम्र 29 साल निवासी जी 9/14 बैंक आफ बडौदा के पास बैरागढ

3. हनी खुशलानी उर्फ हनी भू पिता सुरेश खुशलानी उम्र 26 वर्ष निवासी बी 9/7 नवयुवक सभा स्कूल के पास बैरागढ

 

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्रवाई में बैरागढ थाना प्रभारी निरीक्षक के.एस. रंधावा, उनि एम. एल. सौलंकी, प्र.आर.मनीष, दीपक, आर. अर्जुन, तरूण ने सराहनीय भूमिका निभाई है