फिर हुई बीआरटीएस कॉरिडोर में भयंकर सड़क दुर्घटना, तेज़ रफ्तार लाल बस ने मारी दो पहिया वाहन को टक्कर
*फिर हुई बीआरटीएस कॉरिडोर में भयंकर सड़क दुर्घटना, तेज़ रफ्तार लाल बस ने मारी दो पहिया वाहन को टक्कर*
जितेश सदारंगानी की रिपोर्ट
दैनिक द लॉयन सिटी- संत हिरदाराम नगर-गुरुवार को तेज़ रफ्तार लाल बस और दो पहिया वाहन होंडा एक्टिवा की भयंकर टक्कर हो गई जिस में दो पहिया चालक को गम्भीर चोटें आई, गाड़ी का नंबर एम.पी 04 एस एफ 8571 है जो वी.के शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है ,खून से लतपत चालक को तुरंत इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया चालक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, वही गुस्साए लोगों ने लाल बस ड्राइवर की जम कर पिटाई कर दी, कुछ देर बाद पुलिस पहुची और बस ड्राइवर को हिरासत में लिया,वही द लॉयन सिटी ने जब सर्वे किया तो लोगो ने बताया की शहर में बीआरटीएस कॉरिडोर से जनता भायभीत होने लगी है आए दिन लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हों रहे है, बीआरटीएस कॉरिडोर में लाल बस के ड्राइवर बहुत तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाते है और चौराहों पर भी धीमी नही करते ना ही हॉर्न देते है जिस से आए दिन दुरघटनाएं हो रही है लोगो का यह भी मानना है की बीआरटीएस कॉरिडोर को हटा कर सार्वजनिक रोड बना देना चाहिए ताकि सड़कें भी चौड़ी हो जाएं परंतु प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नही है।