जितने भाई उतनी राखियां - संकल्प राखी - निशुल्क
जितने भाई उतनी राखियां - संकल्प राखी।
निशुल्क रक्षा सूत्र वितरण
दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, हिंदू हेल्पलाइन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद माता बहनों को निशुल्क रक्षा सूत्र का वितरण जारी है । प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि पिछले 6 सालों से हम हमारे अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर भाई प्रवीण तोगड़िया जी के मार्गदर्शन में निरंतर लोगों की सेवा व मदद करते आ रहे हैं उसी कड़ी में पिछले 6 साल से हम द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी की मदद व साथ से रक्षाबंधन का त्योहार संकल्प राखी के रूप में भी मानते आ रहे हैं जिसमें हम बहनों को रक्षा सूत्र निशुल्क वितरण करके उनसे आग्रह करते हैं कि अपने भाई को राखी बांधते समय उस संकल्प करवा की जिस तरह से तुम मेरी रक्षा व सुरक्षा मेरी करते हो इस तरह से अन्य बहनों की भी रक्षा सुरक्षा करोगे । इससे अगर किसी की बहन कहीं अकेली पड़ जाती है तो वहां उसके संकल्प राखी से संकल्प लिएया अन्य भाई खड़े होंगे जो उसकी रक्षा सुरक्षा करेंगे, जिससे बहनों पर होने वाले अत्याचारों में कमी आती है। उसी कड़ी में हमारे द्वारा लगातार निशुल्क रक्षा बंधन के त्यौहार के लिए रक्षा सूत्र वितरण जारी है जिसमें हम संत हिरदाराम नगर स्थित जय मां काली मंदिर परिसर में शाम 6:30 से 8:00 बजे तक वितरण करते हैं उसके अलावा जिनको भी जरूरत हो वह हमारे प्रांत कार्यालय द लायन सिटी मैरिज गार्डन हलालपुरा लाल घाटी भोपाल पर सुबह 11:00 से 1 के बीच में आ कर प्राप्त कर सकते हैं इसी के साथ हम हमारे क्षेत्र की आंगनबाड़ियों, मध्यवर्गीय स्कूल में भी बहनों और माता को निशुल्क रक्षा सूत्र वितरण करेंगे।