डबल डेकर ब्रिज के विरोध में विपक्ष को मिला आधा अधूरा समर्थन
*डबल डेकर ब्रिज के विरोध में विपक्ष को मिला आधा अधूरा समर्थन*
जितेश सदारंगानी की खबर
दैनिक द लॉयन सिटी-संत हिरदाराम नगर-संत नगर में प्रस्तावित डबल डेकर एलीवेटेड ब्रिज के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 25.08.2023 शुक्रवार को दोपहर 2.00 बजे तक बाजार पूर्ण रूप से बंद को लेकर आह्वान किया गया था ,वार्ड 5 के पार्षद अशोक मारण व उनकी टीम के साथ संत नगर के समस्त व्यापारीयों से उनके प्रतिष्ठान पर जाकर हस्ताक्षर ले कर करोबार बंद रखने की अपील की एवम् प्रस्तावित डबल डेकर एलीवेटेड ब्रिज बनने से होने वाली समास्याओं से अवगत कराया,परंतु कांग्रेस द्वारा किए गए बंद के आह्वान का कुछ खास असर देखने को नही मिला ,मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानें तो बंद दिखाई दी लेकिन अंदर का मार्केट पूर्ण रूप से खुला रहा वहीं गांधी नगर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनंद सबधानी ने बताया कि इस ब्रिज को बनने में 4 से 5 सालों का समय लग सकता है जिससे व्यापारीयों को कई समास्याओं का सामना करना पड़ सकता है व्यापार ठप हों जायेगा और साथ ही मेन रोड पर स्थित दुकानों की तोड़ फोड़ भी संभव है वहीं व्यापारियों का कहना है की हम विकास के खिलाफ नही है परंतु ब्रिज को वैकल्पिक स्थान से निकाला जाए ताकि दुकानों का नुकसान ना हो,उसी कड़ी में प्रस्तावित ब्रिज के कारण होने वाली तबाही के विरोध में शुक्रवार को संत नगर में कांग्रेस कमेटी एवम् व्यापारी इखट्टा होकर पैदल मार्च निकाला और अपना विरोध दर्ज कराया।इस आह्वान में मुख्य रूप से नरेश ज्ञानचंदनी, पूर्व विधायक जितेंद्र दागा, गांधीनगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनंद सबधानी,संत नगर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता महेश गुरबानी, जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष जगदीश सांवले आदि का योगदान रहा।