मार्गदर्शन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

 

 दैनिक द लाॅयन सिटी - बैरागढ़ कलां स्थित मार्गदर्शन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूम-धाम से मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू हेल्पलाइन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी मौजूद रहे। श्री किशोरी प्रसाद एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित मार्गदर्शन पब्लिक स्कूल के 5th और 8th क्लास के बच्चों को बोर्ड परीक्षा मे प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्र- छात्रा को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किये गये और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, हिंदू हेल्पलाइन, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय कमलेश रायचंदानी जी, द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव जीतेश सदारंगानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, सचिव मुन्ना आडतानी, कैमरामेन प्रकाश तनवानी, अजीत मोटवानी, राजू मोतियानी, सुंदर आडतानी , श्रीमती वैशाली गोस्वामी , विजय कश्यप, गणेश पुरिया, डॉक्टर सत्येंद्र आसमानी मिलन शर्मा विक्की जाटव आदी उपस्थित रहे.

स्कूल प्राचार्य मन्टू कुमार और शिक्षिका गण सपना पुन्कर, प्रीति यादव,भारती यादव, तनु रजक, रक्षा मीणा, हिना ख़ातून, पिंकी कुशवाहा, सोनी रजक, सोनम कीर, संगीता वर्मा, सोनिका विश्वकर्मा, मीना गोस्वामी,स्वाति पाटीदार,पूनम सिंह,संगीता मालविये, रोज़ी अहिरवार ने पुष्पमाला से स्वागत किया । इसके बाद सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि कमलेश रायचंदानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन में नियम अनुशासन बनाए जो कि आपके आने वाले जीवन में आपके अच्छे मित्र सहभागी होंगे और देश के आज़ादी के बारे मे बच्चो को आजादी के महत्व को बताये

अंत मे मार्गदर्शन पब्लिक स्कूल के संचालक मन्टू कुमार ने सभी मुख्य अतिथि, सभी शिक्षिकाओं और सभी बच्चो को सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किये.