ज्वाला कान्वेंट स्कूल मैं बच्चे बने स्वतंत्रता सेनानी फैंसी ड्रेस बना आकर्षण का केंद्र।
ज्वाला कान्वेंट स्कूल मैं बच्चे बने स्वतंत्रता सेनानी
फैंसी ड्रेस बना आकर्षण का केंद्र।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर स्थित ज्वाला कान्वेंट स्कूल में आज 15 अगस्त के उपलक्ष में प्ले ग्रुप के बच्चों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन आयोजित किया गया जो की काफी आकर्षक का केंद्र रहा उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य राज बतरा ने बताया कि बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन का उद्देश्य देश के प्रति भाईचारे एवं प्रेम की भावना जागृत करना आज के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश हिंदू हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा देश के प्रति जो बच्चों में यह जज्बा दिखाई दे रहा है बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी जितेश सदारंगानी, मुन्ना भाई अडतानी, कैलाश साधवानी, सुंदरलाल अंडमानी, और जितेश प्रियानी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम लक्षिता शर्मा , द्वितीय मयंक मेवाड़ा तृतीय जानवी नामदेव रही। विशेष पुरस्कार सिमरन सोनी तेजस चौहान ,भरत नगमे, ओजस चौहान ,सौरभ सोनी ,सौर्य नाथ को दिया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भारत माता की झांकी भी प्रस्तुत करी काफी सराहनीय रही कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका श्रीमती भारती चांदनी ने किया। अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।