चालीहा साहब सुख-समृद्धि एवं देश की खुशहाली लाता है - रीझवानी
चालीहा साहब सुख-समृद्धि एवं देश की खुशहाली लाता है - रीझवानी
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - झूलेलाल चालीहा साहब मंदिर समिति, संत हिरदाराम नगर में अनेको धार्मिक, शिक्षाप्रद, प्रेरणादायी सफल कार्यक्रमों की भक्तगण को बधाई देने हेतु चालीहा साहब के 29वें दिन न्यू बी -10 स्थित मंदिर पहुंचकर हिन्दू हेल्प लाईन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व द लायन सिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, महासचिव जीतेश सदारंगानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, सचिव मुन्ना आडतानी, कैमरामेन प्रकाश तनवानी, अजीत मोटवानी, राजू मोतियानी, सुंदर आडतानी एवं रमेश कृष्णनानी ने बधाई देकर, मंदिर के मुख्य संरक्षक साबू रीझवानी का शाल श्रीफल से सम्मान किया। महासचिव गुलाब जेठानी ने बताया कि उनके सम्मान में खुशी में डूबे श्रद्धालुओं के साथ एकता स्वरुप डांडिया नृत्य की धूम मचा दी तथा माता भक्त चन्द्रभान रीझवानी, सोनी वासवानी, प्राची रीझवानी, मंदिर समिति के महिला विंग की चेयरमेन श्रीमती किरन वाधवानी ने स्वागत स्वरुप झूलण जे दर तेे भाग्यशाली ईंदो अर्थात भगवान झूलेलाल के चरणों में भाग्यशाली ही पहुंचते है की जोरदार प्रस्तुति पेश की, जिसे प्रागंण में भरे सभी श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने कहा कि, इस उम्र में साभूमल रिजवानी जी का भगवान झूलेलाल चालीसा की पाठ पूजा व 40 दिन उपवास करना हम सभी के लिए मिसाल है ईश्वर उन्हें दीर्घायु दें ताकि वह हर साल इस तरह के आयोजन करते रहे। मंदिर समिति के प्रचार प्रमुख राजेश बेलानी ने बताया कि मातृशक्ति ने भी झूलेलाल के इस भजन पर नृत्य कर समा बांधा तथा पंडाल में झूलेलाल की जय जयकार से माहोल की सुंदर बना दिया।
अपने स्वागत भाषण में साबू रीझवानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल के मुख्य पर्व चालीहा साहब सुख समृद्धि एवं देश की खुशहाली लाता है। जो भी श्रद्धालु श्रद्धा से झूलेलाल के चरनों में आता है, उसकी मनोकामना निश्चित रुप से पूर्ण होती है। अंत में, पल्लव में आये झूलेलाल के समस्त भक्तों एवं वृतधारियों की मनोकामना पूर्ण करने हेतु झोली फैलाकर आराधना की गई। इस अवसर पर जगदीश लालवानी, कविता मूलानी, कविता मीरचंदानी एवं ममता रामनानी आदि उपस्थित थे।