हिंदू हेल्प लाईन के कार्यकर्ता ने दिखाई सूझबूझ, बचचाई बच्ची की जिन्दगी।

 

जितेश सदारंगानी की खबर

दैनिक द लाॅयन सिटी - खजूरी - जहां एक ओर दुनिया अपनी मस्ती में रहती है ओर पड़ोस में कोन रहता है उसकी जानकारी तक नहीं रहती परंतु कुछ लोग अपने आंख कान खुले रखते हैं जिस वजह से कुछ मासूम लोग बच जाते हैं ऐसा ही एक किस्सा शुक्रवार की शाम को हुआ जब अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदू हेल्पलाइन के एक कार्यकर्ता राहुल जो पेशे से सिविल इंजीनियर है अपने काम से छुट्टी पाकर भोजन करने खजुरी स्थित एक ढाबे में गए वहां पर उन्होंने देखा कि एक बड़ी उम्र का आदमी एक बच्ची के साथ बैठा है उनको शक हुआ उन्होंने पूछताछ करि तो पता चला कि लड़की हिंदू समाज की और वह आदमी मुस्लिम समाज का था उन्होंने तुरंत अपने भाई राष्ट्रीय बजरंग दल उज्जैन संभाग अध्यक्ष उदय सिंह राणा से संपर्क किया उन्होंने मालवा प्रांत के संगठन मंत्री संजय यादव से संपर्क किया और संजय यादव ने तुरंत मध्य प्रदेश के हिन्दू हेल्प लाईन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी को सारी बातों से अवगत करवाया और राहुल का नंबर दिया कमलेश रायचंदानी ने तुरंत राहुल से बात कर पूरी बात को समझा और उन्हें तुरंत राहुल ओर उनके साथियों को वहीं पास ही मोजूद थाना खजूरी में जाने को कहा और वहां की थाना प्रभारी साध्या मिश्रा और स्टाफ को इसकी सूचना देकर जांच करने का आग्रह किया जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस बच्ची की मां से संपर्क कर उसे बच्ची को सुपुरध कर दिया और उस आदमी को जांच के बाद जेल भेज दिया गया। कमलेश रायचंदानी ने बताया कि इस समय महिलाओं ओर बहनों को सावधान ओर सतर्क रहने की आवश्यकता है आपकी एक भूल पूरे परिवार को भारी पड़ सकती है किसी के हाथों बेवकूफ न बने ओर न बनने दें ओर आम जनता भी जागरूक रहें जैसे हमारे कार्यकर्ता राहुल रहे ओर उनके हिम्मत और साहस के बल पर आज एक मासूम बच गई । गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डा भाई प्रवीण तोगड़िया के दिशा-निर्देशा अनुसार हिन्दू हेल्प लाईन 24 घंटे लोगों की मदद में रहते हैं