मैं बहुत ही प्रशन्नता व्यक्त करता हूँ कि, नई परेड-आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास" कारगर सिद्ध हुई - पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर 

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा संचालित नवाचार नई परेड-आत्म संवर्धन तथा क्षमता विकास कार्यशाला के रूप में संचालित करते हुए 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पुलिस कर्मचारियों के कल्याण हेतु *"नई परेड उत्सव"* आयोजित किया गया। यह परेड उत्सव विगत मार्च 2022 में प्रारम्भ किये गये नवाचार आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास कार्यशाला के 1500 कर्मचारी पूर्ण करने के उपलक्ष में समस्त कर्मचारियों का एक सम्मलेन के रूप में हुआ। 

 

उल्लेखनीय है भोपाल पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर द्वारा संचालित नवाचार में कर्मचारियों के सर्वांगीण क्षमता विकास हेतु उनके शारीरिक स्वास्थ्य तथा मानसिक स्वास्थ्य एवं भावनात्मक स्वास्थ्य (Emotional wellness) पर केंद्रित एक सप्ताह की कार्यशालाओ की शृंखला प्रारम्भ की गई, जिसमे 75-75 कर्मचारियो का बैच प्रति सप्ताह प्रशिक्षित हुआ। इसके 19 शिविर विगत वर्ष मे सम्पादित हुए, जिसमे प्रति शिविर मे क्रमशः मंगलवार व शुक्रवार को जो कि प्रारंपरिक परेड थी, उन दिनो मे तथा शनिवार को कर्मचारियो को बुलाकर उनका फिजिकल पैरामीटर का परीक्षण, पेथोलोजी जांच व बॉडी मास्क इंडेस्क की जांच व एमोशनल हेल्थ की जांच की गई, उसके बाद डॉक्टरों द्वारा उनको सही खानपान एवं रहन सहन व व्यायाम का प्रशिक्षण देने के साथ साथ उन्हे उचित मानसिक स्वास्थ्य रखने के लिये स्ट्रेस मेनेजमेन्ट, एंगर मेनेजमेन्ट तथा भावनाओं पर नियंत्रण का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 

इस वार्षिक उत्सव के उपलक्ष मे पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर द्वारा सम्बोधन में बताया गया कि यह योजना अत्यधिक कारगर सिद्ध हुई है तथा कर्मचारियो ने मंच पर अपने अपने विचार भी साझा किये, जिसमे कर्मचारियो ने इसमे बहुत संतुष्टि व्यक्त की। प्रधान आरक्षक रामबरन ने बताया कि पूर्व में हम अपने शरीर व स्वास्थ्य को ध्यान नही देते थे, जब सिर दर्द हुआ या पेट दर्द हुआ तब ही स्वास्थ्य की चिंता करते थे। इससे पहले अपने चुस्ती दुरुस्ती बनाने के लिए अपने मानसिक स्वास्थ्य पर या किसी से दुर्व्यवहार कर दिया या काम का बोझ ज्यादा हुआ तो सामने पड़ने वाले व्यक्ति पर झल्लाकर के जवाब देना, या चिढ़चिढ़ापन को सामान्य मानते थे परंतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने शरीर, खानपान व व्यायाम को नियमित रखने का महत्व समझ मे आया। 

 

अपने ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व अन्य लिपिड प्रोफाइल इत्यादि करने के कारण अपने स्वास्थ की रक्षा कैसे करें, इसके बारे मे सचेत हुए तथा मानसिक स्वास्थ्य के बारे मे भी अपनी भावनाओं को कैसे नियंत्रित किया जा सकें एवं कैसे गुस्से पर नियंत्रण लाया जाये। व्यवहार पर नियंत्रण लाया जाये एवं आत्म संयम रखा जाये, इस पर भी प्रशिक्षण मिला एवं अपने आप को कैसे तनाव मुक्त रखकर बेहतर जीवन जीने का प्रयास कर सके, इसकी समझ विकसित हुई। इस संबंध मे कई आरक्षक, प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक आदि कर्मचारियो ने अपने अपने विचार साझा किये। 

 

इस कार्यक्रम मे DCP मुख्यालय श्री विनीत कपूर द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सांचालित कर्मयोगी पुलिस प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत इस स्कीम को भी एक नवाचार के रुप मे लेकर प्रदेश व्यापी प्रशिक्षण मानदंड निर्मित करने हेतु भी प्रस्ताव भेजे गये है। 

 

कर्मचारियो ने सर्व सम्मति से इसे प्रदेश स्तर पर लागू करने की मांग की। इस सम्बन्ध मे कार्यक्रम को एक और नवाचार जो स्टूडेंट इंटर्नशिप कार्यक्रम को इससे जोड़ा गया एवं जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने इसमे कर्मचारियो की इमोशनल वेलनेस पर एक प्रोजेक्ट के रुप मे लेकर के सायकोमेट्रिक टेस्टिंग कर उन्हे इमोशनल इंटेलीजेंस की क्लासेस भी कराई गई । इस संबंध मे प्रोफेसर डॉ0 शैल्जा शास्त्री का विशेष रूप से योगदान रहा, जिनका सम्मान पुलिस के मंच से किया गया। 

 

इसके अतिरिक्त डॉक्टर अनूप हजेला जिन्होने हजेला अस्पताल के माध्यम से कम दरों पर पेथोलोजी जांच कर कर्मचारियो के स्वास्थ्य परीक्षण मे विशेष योगदान दिया, उन्हे भी सम्मानित किया गया। नोबल हॉस्पिटल के डॉ0 शुक्ला को भी इस सम्बंध मे सम्मानित किया गया। मनोचिकित्सा सुविधा देने के लिए तथा मानसिक स्वास्थ्य काऊंलिंग करने के लिए श्रीमती प्रिया सोनपाल जो कि क्लिनिकल 

मनोचिकित्सक है उन्हे भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के इंटर्नश को इमोशनल वेलनेल ऑफ़ पुलिस ऑफीसर नामक प्रोजेक्ट करने पर स्टूडेंट इंटर्नशिप सर्टीफिकेट भी प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त जिन कर्मचारियो ने इसमे विशेष योगदान दिया उन्हे भी सम्मानित किया गया एवं ससम्मान पट्टिकाएं प्रदान की गई।

 

इस कार्यक्रम मे भोपाल पुलिस के समस्त अधिकारी मौजूद थे। जिसमें सभी DCP, एडिशनल DCP, ACP तथा अन्य सभी राजपत्रित अधिकारी तथा लगभग 800 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस विशाल प्रशिक्षण सम्मेलन के समापन पर समस्त कर्मचारियों ने शीघ्र निवृतमान होने वाले पुलिस आयुक्त श्री देउस्कर को भी बधाई एवं धन्यवाद दिया कि उनके मार्गदर्शन मे कमिश्नरेट मे विशेष नवाचर हुए हैं एवं कर्मचारी कल्याण हुए बहुत सारे प्रयास किये गये हैं । निश्चित रूप से तनाव मुक्त व स्वास्थ्य वास्थ्य पर ध्यान पर कर्मचारियो का कार्य स्तर और सेवाभावी व्यवहार भी उत्तम होगा, ऐसी सभी ने आशा व्यक्त की।