भव्य निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सम्पन्न, 367 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ।

 

 दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - संत हिरदाराम नगर - लोगों की सेवा में अग्रसर संस्थाओं द्वारा मिलकर संत हिरदाराम नगर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 02 मार्च 2023 को रखा गया है यह निशुल्क जांच शिविर आयोजन करता द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के साले साहब ओर श्रीमती नैना रायचंदानी के बड़े भाई स्व दीपक कुमार जेठानी जी के जन्मदिन पर, अश्वनी पैथोलॉजी लैब, चंचल मिनी मार्केट रोड के पास प्रातः 9:00 से 12:00 तक रखा गया । कैम्प में सभी तरह की डेंटल जांचें परामर्श, बीपी, शुगर, बीएमआई, कोलेस्ट्रॉल, हिमोग्लोबिन, स्किन केयर , होम्योपैथिक, फिजियोथैरेपिस्ट, सुजोको, एकयुप्रेशर, एक्यूपंचर, कलर थेरेपी आदि अन्य जांच व परामर्श निशुल्क रखा गया था। इस मौके पर जीरो ब्लॉकेज की टीम भी आई थी इसी के साथ एमबीबीएस डॉक्टरों की टीम भी लोगों की जांच और मदद की इस मौके पर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी व हिंदू हेल्पलाइन की टीम मोजूद रही। इस कैंप में 367 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ मां काली के भक्त जय मां काली मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री जगदीश रायचंदानी ओर श्रीमती राजकुमारी रायचंदानी ने किया। इस मौके पर पार्षद अशोक मारण पधारे ओर आयोजन करताओ की भरपूर प्रशंसा की। इस मौके पर कमलेश रायचंदानी, थैरेपिस्ट नैना रायचंदानी, सुनिता रायचंदानी, डॉ अश्वनी कुशवाहा अश्वनी पैथोलॉजी लैब, डॉ सत्येंद्र असवानी, डॉक्टर तराना असवानी, डॉक्टर हर्षा चंदानी सत्यम डेंटल क्लिनिक, हिंदू हेल्प लाईन, इंडिया हेल्थ लाइन, द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी, डॉ एस पी ठाकुर, डा श्रीमती उषा ठाकुर, डॉ मुक्ता मेंघानी, विकसित भौतिक चिकित्सा क्लिनिक और कल्याण केंद्र, कैलाश साधवानी, जितेश सदारंगानी, गणेश पुरिया, मुन्ना आडतानी, अजीत मोटवानी, अजय चौहान, प्रकाश तनवानी, अजय चौहान, नितेश तिवारी, योगेश सेन, डा संजय विश्वकर्मा, जितू प्रियानी, अजय धाकड़, राहुल गोरपढें, स्नेहा रायचंदानी, समर्थ रायचंदानी,डॉक्टर रिकिता, डॉ शालू, सुनील लालवानी , धर्मेंद्र हरि ओम नीतू, डा एस के केसर, डा आर आर पंचोली, संदीप तिवारी जीरो ब्लॉकेज, फिजियोथैरेपिस्ट आशीष मीणा, दरोगा अजय चौहान आदि ने लोगों की मदद सेवा के लिए अपना सहयोग दिया। इस मौके पर स्वच्छता प्रहरी द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी ने लोगों को पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के संदेश दिए और डॉक्टर्स थैरेपिस्ट और सेवा भाव से इस कैंप में सहयोग देने वाले सभी लोगों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। #भोपाल #bhopal