नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में नववर्ष की प्रथम प्रार्थना सभा में श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी द्वारा किया गया छात्राओं का मार्गदर्शन एवं पुरस्कार-वितरण

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - आज दिनांक 02/01/2023 को नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल के प्रार्थना-प्रांगण में  प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में शहीद हेमू कलानी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी, उपाध्यक्ष श्री हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव श्री ए. सी.साधवानी एवं अकादमिक निदेशक श्री गोपाल गिरधानी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति देकर विभिन्न प्रतियोगिताओं - सांकेतिका , बाल विज्ञान कांग्रेस 2022-23, भारत को जानो, रन भोपाल एवं बाल रंग आदि  में भाग लेने वाली छात्राओं एवं  प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी एवं पैन उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया |

 

इसी श्रृंखला में विद्यालय की प्राचार्य, उप प्राचार्य, कोऑर्डिनेटर्स, खेल विभाग,  नृत्य व संगीत विभाग तथा आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं को  विगत वर्ष में दिए गए उनके योगदान हेतु सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया|

 

इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अमृता मोटवानी, उप प्राचार्य श्रीमती रेखा केवलानी, कोऑर्डिनेटर्स, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं कक्षा एक से बारहवीं तक की छात्राएँ  उपस्थित रहीं |  

 

श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने अपने आशीर्वचनों में सर्वप्रथम सभी को नववर्ष के मंगलमय होने की शुभकामनाएँ प्रेषित की तथा इस शुभ अवसर पर  उत्तम संकल्प लेकर जीवन में नई उपलब्धियां अर्जित करने हेतु प्रोत्साहित किया |  उन्होंने छात्राओं को  स्व अनुशासन हेतु दिनचर्या बनाकर उसका नियमित रूप से पालन करने, मन लगाकर पढ़ने, अच्छी संगति करने,  ईश्वर के प्रति आस्था रखने, माता-पिता का आदर करने एवं  गुरुजनों के प्रति श्रद्धा, सम्मान व कृतज्ञता का भाव रखने के लिए प्रेरित किया |  उन्होंने शिक्षा व परिश्रम के महत्व को समझाते हुए अनेक महापुरुषों - अब्दुल कलाम जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी, नरेंद्र मोदी जी आदि के संघर्षमय जीवन से सीख लेकर अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु अथक परिश्रम करने, टीवी, मोबाइल, सोशल मीडिया से दूर रहने, परीक्षा हेतु सीमित समय होने के कारण स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं समय का  सदुपयोग करने का आग्रह किया |  उन्होंने छात्राओं से कहा कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में अधिकतर छात्राएँ अपने रिश्तेदारों व मित्रों के साथ पार्टियों में सम्मिलित होती हैं  जिसमें वे स्वाद के वशीभूत होकर कुछ भी खा लेतीं हैं जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है फलस्वरूप परीक्षा में मनवांछित परिणाम प्राप्त नहीं कर पाती | अतः परीक्षा से पूर्व अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें | स्वच्छता के अभाव में बनी बाजार की खाद्य सामग्री की अपेक्षा मौसमी फलों, हरी सब्जियों, संतुलित व अंकुरित भोजन का नियमित रूप से सेवन करें | परीक्षा से पूर्व तैयारी करते समय जिन विषयों को समझने में  कठिनाई आए, उन विषयों की शिक्षिकाओं से अपनी शंकाओं का समाधान करें ताकि परीक्षा में प्रश्न -पत्र हल करते समय किसी प्रकार की कठिनाई न हो |

 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अमृता मोटवानी ने  संस्था के सभी पदाधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया| उन्होंने श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बताई गई सभी बातों को  बिटियाएँ अपने जीवन में  अवश्य अपनाएंगी और उनके आशीर्वाद से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर  अपने परिवार, विद्यालय एवं  गुरुजनों का नाम रोशन करेंगी |

 

कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका सुश्री मीनल सिंह द्वारा किया गया |