"24 दिसंबर 2022 को इंदौर में मल्हार आश्रम शताब्दी वर्ष महोत्सव सफलता पूर्वक आयोजित किया गया"

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - अदभुत समागम, बचपन की अनगिनत स्मृतिंया, भावुक वतावरण, दिल खोलकर मुस्कुराते हजारों चेहरे, खुशियों का अभूतपूर्व अहसास लिये हुए मल्हार आश्रम इंदौर के शताब्दी वर्ष समारोह के वे अवस्मर्णीय क्षण थे, 

जहाँ बोर्डिंग स्कूल की पुरानी यादों (जैसे कि- बचपन में परिवार से दूर बोर्डिंग मे बीमार हो जाने पर बालसखाओ द्वारा परिजनों की भातिं डॉक्टर के पास ले जाकर इलाज करवाने से लेकर अपने साथी मित्र के लिए मेस से खाना लाने जैसी असीमित दास्तानों) से सराबोर माहौल दो दिन के लिए बना हुआ था, 

 

जिसमें देश- विदेश से आये हुए 1946 से 2022 तक के लगभग 3000 पूर्व छात्र छात्राएं अपने अपने सहपाठीयों, सीनियर एवं जुनीयर्स के साथ अपने बचपन की सुखद यादों के साथ आनंदित हो रहे थे और मस्ती में झूम रहे थे, जैसे मानों बाल्य जीवन की कहानी " एक बार फिर से जी जारही हो।"

 

सहसा ही ये एहसास कराते हैं कि मालवा की इस पावन धरा "मल्हार आश्रम" पर, देश और दुनिया के कई ख्याति प्राप्त कर्मयोगी अपना अपना बचपन, अनुशासन के साथ जी चुके हैं। 

 

इसी कड़ी में यह कार्यक्रम पूर्व छात्रों या यूँ कहें मल्हारियंस के द्वारा "ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन" के तत्वावधान में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

 

जिसमें अपने अपने क्षेत्रों में उच्च कीर्तिमान गढ़ने वाले कई पूर्व छात्र छात्राओं ने अपना रूचिकर समय (दिसंबर एण्ड) निकाल कर हिस्सा लिया।

यह बात मानव द्वारा, खासकर गुरुकुल अथवा बोर्डिंग मे रह कर शिक्षा प्राप्त करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपने गुरुकुल के प्रति प्रेम और समर्पण के भाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली सिद्ध होती हैं। 

 

समारोह में 2010 के बाद के स्टूडेंट्स के द्वारा व अन्य कलाकारों द्वारा रंगा रंग प्रस्तुतियां दी गई व शिक्षक सम्मान भी किया गया।

विशेष सत्र में श्री सुभाष गोरे द्वारा मल्हार आश्रम पर बनाई गई फिल्म भी दिखाई गई जिसे इंदौर के बीचोबीच स्थित मल्हार आश्रम के 36 एकड़ के इसी कैम्पस मे फिल्माया गया।

 

इंदौर के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पूर्व छात्र के रूप में, मानव जीवन का सर्वश्रेष्ठ पथ प्रदर्शक काव्य पाठ डॉ. सत्यनारायण जटिया जी ( पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार)द्वारा किया गया। 

मुख्य नीतिगत संरक्षक की भूमिका में वृहद मार्गदर्शन डॉ. कुं. विजय शाह जी (वन मंत्री म. प्र. शासन) द्वारा दिया गया। 

तत् पश्चात श्री जीतू पटवारी जी(पूर्व मंत्री म. प्र.शासन)द्वारा संस्मरणों के साथ भावुक अभिवादन किया गया।

साथ ही मंच पर शक्ति पम्प्स के एम डी श्री दिनेश पाटीदार, सोलर गांधी के नाम से पहचाने जाने वाले आई आई टी मुंबई के प्रोफेसर श्री चेतन सोलंकी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक कुटुंबले, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्री बी एस सिसोदिया, विधायक कुं संजय शाह मकड़ाई, विधायक श्री सचिन बिरला, पूर्व विधायक श्री आत्माराम पटेल, श्री सत्य नारायण पटेल,श्री दिनेश मल्हार की उपस्थिति भी शोभायमान रही। 

 

मल्हार आश्रम के आगामी विकास ( सी एम राइस लेवल 7) की रूप रेखा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय सिंह नरुका, सचिव श्री प्रमोद मुखिया एवं पूर्व अन्तरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाडी श्री विकास शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गयी। 

कार्यक्रम में क्रमशः 

संगठन के नये नामकरण का प्रस्ताव कोषाध्यक्ष श्री मुकेश उपाध्याय द्वारा। 

आगामी कार्यक्रम की भूमिका इंदौर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. रवि वर्मा द्वारा। 

भूमि संरक्षण श्री राधे जाट द्वारा। 

प्रतिबद्धता प्रस्ताव डॉ. विश्वास व्यास द्वारा। 

एवं पूर्व छात्र संगठन द्वारा प्रति वर्ष मेरिट मे आने वाले छात्र छात्राओं को "मल्हार रत्न अवार्ड" देने का प्रस्ताव भोपाल के मेक्सिलो फेशियल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार जाट द्वारा रखा गया।

 इन सभी प्रस्तावों को उपस्थित लगभग 3000 पूर्व छात्रों ने अनुमोदित किया।

तत्पश्चात् मल्हार आश्रम से एम्स मे चयनित छात्रों का सम्मान किया गया। 

 

मंच संचालन श्री विजय झाला एवं श्री विनोद जायसवाल द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम के आयोजन में श्री पंकज रघुवंशी,श्री देवेंद्र पाटीदार, EOW SP श्री धनंजय शाह, श्री राजू जैन बीना, श्री प्रशांत शर्मा, श्री राजकुमार ठाकुर, श्री विजय शंकर शर्मा, श्री जगदीश पाटीदार, श्री असलम पटेल, श्री गुरुचरण सिंह पाल, डॉ. बनवट, श्री ज्ञान चंद्र फफरिया, श्री बलराम विश्नोई, श्री केतन शाह, श्री शांति लाल झाला,श्री कन्हैया लाल सोमतरा, डॉ. देवेंद्र शर्मा, श्री बृजेश चतुर्वेदी, श्री जितेंद्र सिंह संधू, श्री चंद्र शेखर मालवीय, एडवोकेट जितेंद्र पाटिदार, श्री अंतर सिंह मल्हार, श्री बलराम पटेल, श्री अशोक छलोत्रे, श्री जसदेव सिंह संधू, श्री नीरज राठौर, श्री अनिल शर्मा, श्री अतुल त्रिवेदी, डॉ. सी. पी. नाहर, श्री नरेंद्र नेगी, श्री अजय ठाकुर, श्री विजय सिंह लोधी, श्री लीलाधर परमार,श्री प्रमोद परमार, श्री कुंदन सिंह बैंस,श्री राकेश बरफा, श्री विनोद चौरसिया, श्री दीपक परमार,श्री सत्येंद्र परमार, डॉ. प्रशांत चौधरी, डॉ. अरविंद खोदरे, डॉ. प्रफुल्ल पटेल, डॉ जसवंत बंबोरिया, डॉ. हेमंत जाट, श्री हितेश निनामा, श्री अवधेश यादव, श्री कमल पाटिदार, श्री सूरज विश्नोई, अखिलेश विश्नोई, डॉ. भूपेंद्र वास्केल, श्री सिद्धार्थ पाटीदार, श्री चंद्र मोहन जाट, श्री नीरज परमार, डॉ. विजय जाट, श्री दिलीप पटेल, श्री मनोज पाटिल, श्री नरेंद्र मुकाति, श्री इस्तियाक खान एवं श्री संगीत राठौर,श्री हनुमंत राठौर, श्री कपिल पटेल, श्री दिनेश चौहान की विशेष भूमिका रही। YouTube pe search kare. Kamal Raichandani KR.

https://youtube.com/playlist?list=PLhB6nk8vWQqZ8Vcvv6Jf2CskN7smClW3l