छठ महापर्व का स्थल निरीक्षण, परंतु साफ सफाई नहीं गंदगी ज्यों की त्यों।

 

भोपाल संवाददाता - रिपोर्ट 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - 30 अक्टूबर को सीहोर नाका झूलेलाल विसर्जन घाट पर होने जा रहे छठ महापर्व का स्थल हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा व भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने किया । परंतु आज 28 तारीख को भी हालात ज्यों के त्यों है घाट के अंदर गंदगी और बाहर बदबू, यानी जनप्रतिनिधियों के आने का भी कोई फायदा नहीं । वही द लायन सिटी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों और पार्षद व जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी लगातार देते रहे हैं परंतु छठ पर्व में 2 दिन शेष रहने पर भी सही तरह से सफाई नहीं की गई। जहां घाट के अंदर मूर्तियां हैं वही बाहर भी मूर्तियां व गंदगी और बदबू है बदबू इतनी की लोग खड़े नहीं हो पा रहे तो छठ पूजा कैसे करेंगे और क्या इतनी पवित्र पूजा इस गंदे पानी में करेंगे ‌।