संत हिरदाराम नगर की बेटी ने पाई हिंदुस्तान में विजय।
संत हिरदाराम नगर की बेटी ने पाई हिंदुस्तान में विजय।
दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर में स्थित आयरन क्रश जिम की संचालिका श्रीमती रेणु आसनानी ने चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में चल रहे राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग स्पर्धा के 84 किलोग्राम ( मास्टर-1) भार वर्ग में मध्यप्रदेश को 2 गोल्ड तथा 2 सिल्वर मेडल का योगदान दिया । राष्ट्रीय स्तर की यह स्पर्धा 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में खेली जा रही थी जिसमे भारत के अलग-अलग राज्यो से कुल 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। संतनगर के इतिहास में यह पहला मौका है जिसमें संतनगर की महिला खिलाड़ी ने इस स्तर की किसी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो। श्रीमती रेणु आसनानी के पति जितेंद्र आसनानी जो खुद भी पावरलिफ्टिंग करते हैं और उन्होंने भी संत नगर को कई मेडल दिलवाए हैं उन्होंने द लाॅयन सिटी को बताया कि, आने वाले समय में वह अपनी बेटी को भी इसी खेल में उतारेंगे । श्रीमती रेणु आसनानी की इस ऐतिहासिक जीत पर हिंदू हेल्प लाईन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ओर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, आडीटर राजू मोतियानी, सचिव मुन्ना आडतानी, सुनील बनवानी व्यवस्थापक गणेश पुरिया, सह व्यवस्थापक अजीत मोटवानी, रमेश रूपानी, अजय चौहान, कैमरामैन प्रकाश तनवानी, जितू प्रियानी, राजेश केवलानी, राकेश आदनानी, जय आसनानी, संत जी के परम भक्त हीरो ज्ञानचंदानी ओर शहर के गणमान्य नागरिकों ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।