संत नगर में निकला करवा चौथ का चांद, सुहागिनों ने अपने सुहाग के हाथो जल पान कर छोड़ा व्रत*
*संत नगर में निकला करवा चौथ का चांद, सुहागिनों ने अपने सुहाग के हाथो जल पान कर छोड़ा व्रत*
जितेश सदारंगानी:रिपोर्टर
दैनिक द लॉयन सिटी संत हिरदाराम नगर-इस साल 13 अक्तूबर गुरुवार को करवा चौथ मनाया गया, सुहागिनों के लिए सबसे बड़ा व्रत करवा चौथ माना जाता है,हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है एवम् सुहागने करवा चौथ पर निर्जला व्रत और चंद्रमा के दर्शन कर अर्ध्य देकर अपना व्रत पूरा करती है,उसी कड़ी में संत नगर में भी करवा चौथ को एक पर्व की तरह मनाया जाता है ,इस परंपरा में सुहाग की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ व्रत का बहुत ज्यादा महत्व है