रोज देखने को मिलते हैं संत नगर में नदियां और झरने।

 

पानी का नुकसान, सड़कों का नुकसान, दुर्घटनाओं का बढ़ना।

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत नगर में जो नदिया व झरने एक दिन छोड़कर एक दिन बहते थे वह आजकल रोजाना बहते हैं। शासन ने लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए एक दिन छोड़कर एक दिन पानी देने की व्यवस्था को अब रोजाना कर दिया है जोकि अधिकांश जगहों पर आरंभ हो चुका है परंतु उसी के साथ ही कुछ लोगों द्वारा व कुछ अधिकारियों द्वारा लापरवाही कहे, या पानी की कद्र न करना कहें जिसके चलते सड़कों पर लोगों की छतों से लोगों के घरों से बड़ी संख्या में रोजाना पानी व्यर्थ में बहता है, सड़कों पर नदियां बहती हैं और लोगों के घरों की छतों से झरने बहते हैं, सड़कें गीली होती है लोग गिरते हैं सड़के टूटती है जिस और जल्दी ध्यान देना अति आवश्यक है इस विषय में जब द लाइन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने संबंधित अधिकारियों से बात करी चर्चा कि, तो पता चला कि अधिकारियों ने लोगों को इस बारे में समझाइश दी गई है और आने वाले समय में पानी के समय के विषय में भी सुधार किया जाएगा, ताकि रोज पानी तो मिले परंतु उसका नुकसान ना हो । परंतु यहां पर लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है क्योंकि जल ही जीवन है और व्यर्थ पानी बहने से जहां पानी का नुकसान तो होता ही है वही सड़के खराब भी हो जाती है और दुर्घटनाएं भी बढ़ जाती है इसीलिए इस और लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा और शासन को भी मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करना होगा, जिसमें लोगों की मदद में अग्रसर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर द लायन सिटी वेलफेयर सोसायटी की टीम अपना पूरा सहयोग देगी और देना आरंभ कर दिया है।

सुझाव

जिस किसी की भी टंकी पानी भरने के बाद बहने लगती हो मात्र 200 से कम में डिवाइस आता है जो आपको सूचित कर देता है कि पानी की टंकी भर गई है उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं और जहां पर फूटी हुई लाइने हैं उनका सुधार भी करना होगा।