साध्वी द्रोपती धनवानी जी ने द लॉयन सिटी के साथ किया वृक्षारोपण

 

जितेश सदारंगानी : रिपोर्टर

दैनिक द लॉयन सिटी संत हिरदाराम नगर - साई झूलेलाल विसर्जन घाट पर साध्वी द्रोपती दीदी व उनकी संगत के साथ द लॉयन सिटी वेल्फेयर सोसाइटी ने वृक्षारोपण किया, सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कमलेश रायचंदानी ने बताया की पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा,वही दीदी ने वृक्षारोपण कर लोगो को संदेश दिया कि समाज में वृक्षारोपण की संस्कृति विकसित होनी चाहिए हर इंसान को अपने जन्मदिन एवम अपनी सालगिरह पर एक पौधा जरूर रोपना चाहिए क्यों की वृक्ष ही जीवन है इस उपलक्ष में साध्वी द्रोपती दीदी व उनकी संगत ने जपजी साहिब का पाठ कर सिमरन किया जिससे घाट का वातावरण और भी शुद्ध हो गया ओर साईं झूलेलाल विसर्जन घाट के रखरखाव के लिए स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर द लायन सिटी वेलफेयर सोसायटी की भरपूर प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में साध्वी द्रोपती दीदी के साथ पूरी संगत उपस्थित रही एवम द लॉयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, सचिव मुन्ना आड़तानी ,ऑडिटर राजू मोतियानी ,कैमरा मैन प्रकाश तनवानी, दिपक वासवानी

आदि मौजूद रहे