बैरागढ पुलिस ने नोटो की नकली गड्डी व जेवर दिखाकर राह चलते लोगो को ठगने वाले 04 सदस्यीय अन्तर्राज्यिय ठग गिरोह को किया गिरफ्तार*

 

 *सोने के जेवरात कीमती 2.75 लाख का मशरूका जप्त*

 

दैनिक द लाॅयन सिटी -वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा धोखाधडी के प्रकरणो व संपत्ति संबंधी अपराधो मे पतारसी अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी मे दिनाँक 25.06.22 को फरियादी श्रीमति मीना ने रिपोर्ट किया कि काली मंदिर चौराहा बैरागढ के पास दो लडके नकली गड्डी व नकली जेवरात का लालच दिखाकर पीडिता से चार सोने की चूढी व चैन अंगूठी लालच दिखाकर ठग लिया कि रिपोर्ट पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपीयों को तत्काल पकडने हेतू टीम गठित कर बरामदगी करने हेतू निर्देश दिए गए जिस पर से सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ के निर्देशन में टीम गठित की जाकर प्रकरण में लगातार प्रयास के उपरांत आरोपीगणों की कोतवानी क्षेत्र गुना से मिलने पर पूछताछ कर आज दिनांक 21.07.2022 को थाना कोतवाली क्षेत्र गुना (म.प्र.) से आरोपी संजय सौलंकी, गोविंद राठौर, शिवा सौलंकी, दीपक सौलंकी गिरफ्तार कर थाने लाए आरोपी से प्रकरण के ठगे गए मशरूका चार सोने की चूढी व चैन अंगूठी कीमति पौने तीन लाख रूपये का बरामद किया गया तथा आरोपीगणों का अन्य मामलो में पूछताछ करने हेतू माननीय न्यायालय भोपाल से पुलिस रिमाण्ड लिया गया तथा भोपाल के थानो को आरोपीयों से पूछताछ करने हेतू सूचित किया गया । आरोपी बैरागढ के अलावा टीटी नगर व गुना में घटना करने स्वीकार किया है । तथा आरोपीगण फेरी का धंधा कर चलते राहीयों को ठगते थे । आरोपीयों से अन्य मामलो में पूछताछ की जा रही है ।

इस मे सराहनीय भूमिका‌ थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी. सिह, उनि उमाशंकर मिश्रा, सउनि शेलेन्द्र सिंह, प्रआर मनीष, आर श्रवण, तरूण, अर्जुन, इमरान की रही ।