नाबालिग एक्टिवा चोर गिरोह का चेकिंग के दौरान बैरागढ पुलिस ने किया पर्दाफाश

 

गिरोह से 07 एक्टिवा सहित 4,45,000 रूपये का मशरूका जप्त

 

 *गिरोह के सरगना के विरूद्ध एक दर्जन से अधिक एक्टिवा चोरी के प्रकरण है दर्ज*

 

प्रकाश तनवानी - रिपोर्ट

दैनिक द लाॅयन सिटी - पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार कौशल के नेतृत्व में एसीपी अंतिमा समाधिया एवं थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंग व उनकी टीम ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे अपराधियो एवं संपत्ति संबंधी अपराधो की पतारसी व अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।इसी तारतम्य मे दिनाँक 19.04.2022 को संत जी की कुटिया चौराहा पर वाहन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान दो लडके एक सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार होकर आ रहे थे जिन्हे रोका गया जो भागने का प्रयास किये, जिन्हे टीम द्वारा रोका गया एक्टिवा के संबध मे प्रपत्र पूछा गया तो कोई वाहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके उक्त एक्टिवा वाहन क्रमाँक- MP04-SG-7264 को मौके पर VDP पोर्टल से चैक करने पर थाना बैरागढ के अपराध क्रमाँक-203/22 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाया गया, जिससे दोनो लडको को एक्टिवा सहित थाने लाया जिनसे पूछताछ की गई जो *अपने एक अन्य साथी के साथ संयुक्त रूप से तीनो बाल अपचारी* द्वारा बैरागढ व कोहेफिजा क्षेत्र से विभिन्न स्थानो से सफेद रंग की एक्टिवा समय-समय पर चोरी करना स्वीकार किये जो बाल अपचारियो की निशादेंही पर चोरी गई एक्टिवा को जप्त किया गया चोरी गये मशरूका लगभग 4,45,000 रूपये (चार लाख पैतालीस हजार ) की मशरूका जप्त की गई तथा तीनो बाल अपचारियो को किशोर न्याय बोर्ड मे पेश किया जाता है। एक्टिवा नाबालिग गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को DCP जोन-04 महोदय द्वारा 10,000 रूपये ईनाम की घोषणा की गई है।सराहनीय भूमिका-* थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी. सिह, उनि बी.एस.धुर्वे, एल.पी. पाण्डे, प्र.आर. सरजन, फिरोज,महेंद्र, मनीष,आर. अर्जुन, तरूण, इमरान, गजराज, मिथलेश की सराहनीय भूमिका रही ।

 

दैनिक द लाॅयन सिटी

 *बरामद किये गये वाहन एक्टिवा निम्नानुसार है-*

 

बरामद संपत्ति-

 

 1. अप.क्र. 191/22 धारा 379 भादवि एक्टिवा वाहन सफेद रंग क्रमाँक MP04-SN-7541 थाना बैरागढ ।

2. अप. क्र 203/22 धारा 379 भादवि एक्टिवा वाहन सफेद रंग क्रमाँक MP04-SG-7264 थाना बैरागढ ।

3. अप.क्र. 204/22 धारा 379 भादवि एक्टिवा वाहन सफेद रंग क्रमाँक MP20-SG-7608 थाना बैरागढ ।

4. अप.क्र. 205/22 धारा 379 भादवि एक्टिवा वाहन सफेद रंग क्रमाँक MP04-SJ-2299 थाना बैरागढ ।

5. अप.क्र. 206/22 धारा 379 भादवि एक्टिवा वाहन सफेद रंग क्रमाँक MP04-SH-1910 थाना बैरागढ ।

6. अप.क्र. 207/22 धारा 379 भादवि एक्टिवा वाहन सफेद रंग क्रमाँक MP04-SL-1141 थाना बैरागढ ।

7. अप.क्र. 249/22 धारा 379 भादवि एक्टिवा वाहन सफेद रंग क्रमाँक MP04-SJ-8543 थाना कोहेफिजा

 

*आपराधिक रिकार्ड-* वाहन चोरी के सरगना के विरूद्ध थाना बैरागढ व कोहेफिजा मे एक दर्जन से अधिक एक्टिवा चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है ।