वार्ड 3 के कुछ अधिकारी कर रहे लापरवाही उनकी कार्य शेली पर उठ रहे सवाल?

 

जितेश सदारंगानीः ब्यूरो चीफ़

दैनिक द लॉयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - एक तरफ स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है वहीं दूसरी ओर वार्ड 3 में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे पड़े हैं लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी समस्या के समाधान नहीं हो रहा है उसी कड़ी में साँई झूलेलाल विसर्जन घाट पर शौचालय में गंदगी व अव्यवस्थाओं के कारण वार्ड 3 के दारोग़ा मनोज भाटी पे लोगों ने ख़ासी नाराज़गी जतायी है घाट पर आने वाले लोगों का कहना है की अधिकारी सही तरीक़े के काम नहीं कर रहे ना उनका साफ़ सफ़ाई पर ध्यान है ना पानी की व्यवस्था पर और अन्य कई अव्यवस्थाएं हैं जिन पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं वहीं सामाजिक संस्था द लॉयन सिटी वेलफ़ेयर सोसाइटी लगातार कार्यत है संत नगर को साफ और स्वच्छ बनाने में जिसमें कई अधिकारियों का सहयोग मिलता है परंतु कुछ लोग सहयोग नहीं कर पाते जिसकी वजह से निस्वार्थ मदद करने वाली संस्थाएं भी उस लेवल की मदद नहीं कर पाती जिस लेवल की मदद होनी चाहिए और यही स्थिति बनी हुई है वार्ड 3 में जहां कई बार ऐसी समस्याओं से अवगत कराया है परंतु अधिकारियों पर कोई असर नहीं ,ऐसे में कुछ अधिकारियों की कार्य शेली पर सवाल खड़े होते है । वही कुछ अधिकारी ऐसे हैं कि जिनको लोगों की समस्याओं के लिए द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी से फोन जाते ही समस्याओं का समाधान होता है उसमें एक हैं झील संरक्षक अधिकारी सचिन साहू।

 

आग बुझाने, पीने और शौचालय के लिए पानी नहीं।

 

द लाॅयन सिटी - शनिवार दिनांक 2 अप्रैल को संत नगर में एक ही दिन में दो जगह आग लगी जिसमें से एक साईं झूलेलाल विसर्जन घाट के पास स्मार्ट सिटी ऑफ़िस में आग लगी जिसको देखते हुए द लॉयन सिटी समाचार पत्र की टीम ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलवाया और आग पर नियंत्रण पाया गया जिसके चलते संवाददाता ने वार्ड 3 दारोग़ा से कुछ सवाल किए जैसे -अगर विसर्जन घाट पर आग जैसी कोई आपदा आती है तो उसके बचाव के लिए घाट पर क्या क्या व्यवस्थाएँ है, यहां के स्टाफ और आने जाने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था क्यों नहीं है, शौचालय में पानी की व्यवस्था क्यों नहीं है इसके अलावा भी कई सवाल किए गए जिनका उनके पास कोई जवाब नहीं था।