साँई झूलेलाल विसर्जन घाट पर फौव्वारा बना आकर्षण का केन्द्र।

 

जितेश सदारंगानीः ब्यूरो चीफ़

दैनिक द लॉयन सिटी - संत हिरदाराम नगर‌ की सामाजिक सेवाभावी संस्था, द लॉयन सिटी वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के नेतृत्व में टीम के प्रयासों व शासकीय लोगों के सहयोग से, क़रीबन एक साल से बंद पड़ा हुआ फ़ाउंटन झरना फिर चालू होगा, गया जिससे वहाँ आने वाले बच्चों व लोगों में काफ़ी प्रसन्नता देखने को मिली । गौरतलब हो कि, विगत 6 महीनों से सोसाइटी द्वारा साईं झूलेलाल विसर्जन घाट पर निरंतर सफ़ाई अभियान कार्य ,जंगली पौधों की कटाई छटाई ,झील की सफ़ाई ,रख रखाव एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, फिसल पट्टी आदि लगवाने जैसे कई कार्य किए गए है । बता दें कि घाट में सुबह शाम हजारों लोग जहां टहलने आते हैं, वहीं बच्चे घाट में लगे झूलों, फिसल व अन्य खेल के संसाधनों का आनंद लेते हैं एवं अब इस आकर्षक फौव्वारे के चालू हो जाने का भी लुत्फ उठाएँगे। साँई झूलेलाल विसर्जन घाट में चारों ओर हरियाली होने से जहां शुद्ध हवा, प्राकृतिक आनंद मिलता है, वही फौव्वारे, झरने से मन को सुकून देने वाला वातावा बनता है। इन सफल कार्यों के लिए द लॉयन सिटी की टीम ने अधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की जिसमें मुख्य रूप से झील सरंक्षण प्रकोप के एच ओ अनस फ़ारूक़ी,सुपरवाइज़र त्रिपाठी,सतीश कुमार,जगदीश,आमिर,धर्मेंद्र,संजय आदि एवं नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रवि औदीच्य ,दरोग़ा मनोज भाटी ,सुपरवाइज़र संजय सरसवान ,सुरेंद्र,जितेंद्र,

सतेंद्र छोटे लाल आदि का शामिल है। इन सभी कार्यों में द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी, आडीटर राजू मोतियानी, व्यवस्थापक अजय चौहान, सह व्यवस्थापक रमेश रूपानी, अजित मोटवानी, कैमरामैन प्रकाश तनवानी मुन्ना आडतानी सुनील बनवानी आदि लगातार अपना योगदान देते हैं।