श्री कृष्ण भगवान के नामकरण का उत्सव मनाया गया।
श्री कृष्ण भगवान के नामकरण का उत्सव मनाया गया।
दैनिक द लाॅयन सिटी - स्वामी शांति प्रकाश स्कूल में श्री कृष्ण भगवान के नामकरण का उत्सव मनाया गया जिसमें शाला के बच्चे श्री कृष्ण, राधा ,गोप, यशोदा मैया के रूप में सजकर वृंदावन धाम की अनुभूति दे रहे थे कार्यक्रम में द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे , राजेश हिंगोरानी , नरेश परदासानी , दिनेश वाधवानी एवं गुलाब जेठानी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया दीप प्रज्वलन नरेश परदासानी व कमलेश रायचंदानी ने किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया । शाला की शिक्षिकाओं द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया इसके उपरांत बच्चों द्वारा रंगारंग श्रीकृष्ण भगवान की लीलाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए एवं राधा कृष्ण यशोदा मैया गोप विभिन्न स्वरूपों में सजकर आए जिसको देखकर अतिथी मन मंत्र मुग्ध हो गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेश परदासनी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बारे में बताया गुलाब जेठानी ने भगवान कृष्ण की नटखट लीलाओं के बारे में बच्चों को जानकारी दी , दिनेश वाधवानी ने बच्चों को श्री कृष्ण के बताए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया कमलेश रायचंदानी ने इस अवसर पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और बच्चों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और उन्होंने यह कहा कि आज ऐसे लग रहा है जैसे संत नगर में स्वामी शांति प्रकाश स्कूल में वृंदावन धाम के दर्शन हो रहे हैं कथावाचक मनीष कुमार वीधानी द्वारा बच्चों को श्री कृष्ण भगवान के जन्म और नामकरण के बारे में जानकारी दी गई और उन्होंने यह बताया कि श्री कृष्ण भगवान के दो गुण थे एक मौन रहना और दूसरा मुस्कुराना । जीवन में हर कठिनाई का सामना करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहना चाहिए। कार्यक्रम में श्रीमती लवीना वीधानी ने नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल भजन की प्रस्तुति दी कुमारी विमला लालवानी श्रीमती गीता दूदानी श्रीमती दिशा चेनानी कुमारी कीर्ति यादव का अतिथियों द्वारा शॉल पहनाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया सभी पधारे हुए अतिथियों द्वारा बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई शाला संचालिका श्रीमती लवीना वीधानी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी संत नगर वासियों को भगवान श्री कृष्ण के नामकरण के अवसर पर बहुत-बहुत बधाइयां दी।