क्षेत्रीय पार्षद, पुलिस प्रशासन व सिंधी पंचायत को समस्या से अवगत कराया
*क्षेत्रीय पार्षद, पुलिस प्रशासन व सिंधी पंचायत को समस्या से अवगत कराया*
ज्ञापन देते हुए सुनाई अपनी पीड़ा
जितेश सदारंगानी की खबर
दैनिक द लॉयन सिटी संत हिरदाराम नगर-फाटक रोड झुग्गी बस्ती के विस्थापन के मामले ने तूल पकड़ लिया है शनिवार सुबह सभी रहवासियों ने बैरागढ़ थाने में आवेदन दिया एवम् वार्ड 3 पार्षद करिश्मा विकास मारन और पूज्य सिंधी पंचायत को समस्या से अवगत कराया जिस पर पार्षद ने आश्वासन देते हुए हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा से चर्चा करने की बात कही एवम् थानाप्रभारी दिनेश प्रताब सिंह ,वार्ड 3 पार्षद व पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधुचंद्वानी ने मौके का जायेजा लिया और झुग्गी वासियों को समझाइश दी ,रहवासियों का कहना है झुग्गी वासियों की विस्थापन सही वैकल्पिक स्थान पर होनी चाहिए, रहवासियों ने यह भी कहा की रातों रात बिना प्रशासनिक बल के रहवासी कॉलोनी के पास झुग्गियों का बसना गलत है प्रशासन को फाटक रोड की झुग्गियों के लिए सही स्थाई जगह देनी चाहिए जिससे भविष्य में किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़ें
https://youtube.com/@kamalraichandanikr-omtatsat