पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव संपन्न
पूज्य सिंधी पंचायत के चुनाव संपन्न, लाखों की आबादी में, कुछ हजार वोट, जिसमें से भी आधे के करीब डले।
अंतरराष्ट्रीय युवा पूज्य सिंधी पंचायत का गठन हो - कमलेश रायचंदानी
द लाॅयन सिटी न्यूज़ - संत हिरदाराम नगर में पूज्य सिंधी
पंचायत के चुनाव सम्पन्न हुए और एक उपाध्यक्ष को छोड़कर बाकी पुरानी पूरी पैनल पुनः दायित्व में आई। सुबह से ही नवयुवक सभा स्कूल के बाहर प्रचार करने वाले लोगों ने अपना डेरा जमाए रखा, तय समय पर मतदान करने लोग पहुंचे, पार्किंग की सही व्यवस्था ना होने की वजह से व्यापारी व लोग परेशान हुए इस चुनाव के दौरान अजीब बात देखने को मिली की लाखों की आबादी वाले उपनगर में कुछ हजार वोट वह भी पूरे नहीं डालें। करीब-करीब आधे लोगों ने ही अपने मतदान का उपयोग किया और जो मतदान करना चाहते थे उनमें से कईयों को पता चला कि उनका तो अब नाम ही नहीं है और जिनका नाम था उनके नाम से कोई और मतदान करके चला गया इसी के साथ मतदान केंद्र के बाहर तो ठीक है परंतु जहां मतदान हो रहा था वहां पर भी प्रचार प्रसार होता देखा गया बरहाल शाम को चुनाव का रिजल्ट आया जैसा कि अंदाजा था वैसा ही हुआ पुरानी पैनल दोबारा विजय हुई जिसमें 1 पद मैं बदलाव हुआ । इस चुनाव में जहां पुरानी पैनल ने बहुत सीमित प्रचार प्रसार किया वही नई पैनल व युवाओं ने अच्छा खासा प्रचार प्रसार किया था परंतु जीतने लायक वोट नहीं ले पाए । चुनाव परिणाम के बाद द लायन सिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वह हिंदू हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने पूज्य सिंधी पंचायत के विजय हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए और युवाओं को ओर संबोधित करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया । जिसमें युवाओं को निराश ना होने और उन्हें मोटिवेट करने के लिए, कई बातें कही, कई सुझाव दिए और उन्हें समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जिसमें समाज हित के कार्यों में हर संभव मदद देने का भी वादा किया । कमलेश रायचंदानी ने पहले की भांति इस बार भी युवाओं से अंतरराष्ट्रीय युवा पूज्य सिंधी पंचायत के नाम से अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर संगठन बनाने का आह्वान किया जिसका उद्देश्य सेवा और समाज के विकास कार्य करना हो ना कि केवल पद पाना । कमलेश रायचंदानी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव के परिणाम को हार के रूप में नहीं अपनी सफलता के मार्ग में एक सफलता माने जो आपको बहुत अच्छी सीख दे गई । यह वीडियो कुछ ही समय में बहुत बड़ी संख्या में वायरल हुई और लोगों ने से पसंद किया।
पूज्य सिंधी पंचायत संत हीरदाराम नगर चुनाव परिणाम घोषित
अध्यक्ष - साबूमल रिझवानी 1512 वोट मिले.
महासचिव - माधू चांदवानी
उपाध्यक्ष -
1. भरत आसवानी, 1399,
2. नन्दलाल दादलानी,1268.
3. जगदीश आसवानी,1027.
सचिव- मोहन मीरचन्दनी, 1210.
सहसचिव- जेठानन्द मांगतानी, 1301.
कोषाध्यक्ष- गुलाब जेठानी, 1172.
सह कोषाध्यक्ष- माधव पारदासानी, 1194.
आडिटर- हरीश मेहरचंदानी, 1236. जीत हासिल की