मंत्री विश्वास सारंग व हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी इंसानियत की मिसाल।
21 दिन के नवजात शिशु व अन्य घायल लोगों को तुरंत पहुचाया अस्पताल ।

दैनिक द लॉयन सिटी - संत हिरदाराम नगर‌ - मंगलवार रात हलालपुर बस स्टैंड के पास ऐम्ब्युलेंस और बाइक की टक्कर हो गयी इस सड़क दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार 21 दिन के नवजात शिशु ,ड्राइवर व बाइक सवार घायल हो गए  ।  अलग-अलग निजी समारोह से वापस लौटते समय वहीं वहाँ से गुजर रहे मंत्री विश्वास सारंग और हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने दुर्घटना देखते ही तुरंत वहां रुक कर घायलों की मदद की और अलग-अलग अस्पतालों में फोन लगा कर तुरंत मदद पहुंचाई इसी कड़ी में बैरागढ़ के  डी.के हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर दुर्गेश खेमचंदानी व उनकी पत्नी डॉक्टर पूनम खेमचंदानी को भी बुलाया गया जिन्होंने अपनी एंबुलेंस में बच्चे को अपने हॉस्पिटल में रखा अभी बच्चे की हालत सही बताई जा रही है आईसीयू में एडमिट है अन्य में घायलों को तुरंत चिरायु वह अन्य अस्पताल पहुचाया गया। बाइक और ओमनी एम्बुलेंस की टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए ।
मंत्री विश्वास सारंग व हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने इंसानियत की मिसाल दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर और न्यूज़ चलते ही बड़ी संख्या में लोगों ने उसे सहारा और बधाई दी उसी कड़ी में लोगों की मदद में अग्रसर द लायन सिटी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने भी मंत्री विश्वास सारंग व हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा की मिसाल। भूरी भूरी प्रशंसा की।