दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - सुबह वल्लभ नगर, विजय नगर स्थित विधायक प्रतिनिधि श्याम विजयवर्गीय के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें जिला महामंत्री जगदीश यादव, महामंत्री ओम, नगर समिति के अशोक वासवानी, अशोक टिलवानी, ओपी पोहानी, किशन मुरजानी, महिला मंडल अध्यक्षा पूनम यादव, मनोज वर्मा जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल थे।

सभी उपस्थितजनों ने एक साथ बैठकर टेलीविजन पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना और प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा ली। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं विकासात्मक पहलुओं पर रखे गए दृष्टिकोण को सभी ने सराहा और आत्मसात करने की बात कही।

यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री के विचारों से सीधे जुड़ने का माध्यम बना, बल्कि समाज में जागरूकता और राष्ट्रनिर्माण में जनभागीदारी की भावना को भी बल प्रदान किया। कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित जनों ने राष्ट्रहित में योगदान देने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।