रसूखदारों के विरोध के बाद भी नालियों के ऊपर अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई

रसूखदारों के विरोध के बाद भी नालियों के ऊपर अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई
जितेश सदारंगानी की रिपोर्ट
दैनिक द लॉयन सिटी संत हिरदाराम नगर,हेल्थ ऑफिसर रवि कुमार ओडिच्या के नेतृत्व में आज शनिवार तारीख 28.5 2025 को नगर निगम द्वारा संत हिरदाराम नगर स्टेशन रोड पर नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण की कार्रवाई की गई जिसमे जेसीबी के द्वारा नालियों के ऊपर अतिक्रमण हटाया गया जिसमें मुख्य रूप से वार्ड 4 सुपरवाइजर अजय चौहान,विक्रम मेवाती एवं उनकी टीम मौजूद रही।