CG WEATHER: पांच दिन भरी बारिश और तूफान का अलर्ट, राजधानी रायपुर में 2 डिग्री गिरा गिरा तापमान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तूफानी और बरसात वाला बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। वहीं, अगले 24 घंटे तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान स्थिर रहने के बाद 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 38.6 डिग्री और रात का तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमश: 2.5 डिग्री और 2.2 डिग्री कम है। सुबह 8:30 बजे तक 3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि शाम 5:30 बजे तक बारिश नहीं हुई। सुबह में आर्द्रता में 62% और शाम को 34% की गिरावट दर्ज की गई।
बारिश और तापमान की स्थिति:
पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सबसे अधिक तापमान रायपुर (38.6 डिग्री) और सबसे कम तापमान जगदलपुर (18.8 डिग्री) में दर्ज किया गया। इसके साथ ही राजिम, बस्तर, कुटरू, करपावंड, अंबिकापुर और नानगुर में हल्की से मध्यम बारिश (1-2 सेमी) दर्ज की गई।
आगामी पूर्वानुमान और चेतावनी:
अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30-40 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। 7 मई को रायपुर में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है।